अजमेर। सावित्री बनाम राजकीय कन्या महाविद्यालय के बाहर पिछले 97 दिनो से स्थाईत्व की मांग को लेकर धरना दे रहे 18 कर्मचारियांे में से 14 कर्मचारियों को पहले की तरह उपस्थिति देने केे लिखित आदेश महाविद्यालय प्रार्चाया की ओर से दिये गये। साथ ही चार कर्मचारियों को जुलाई 2013 से उपस्थिति के मौखिक आश्वासन के बाद गुरूवार को धरना खत्म कर दिया गया। गौरतलब हैं कि सावित्री महाविद्यालय का राजकीय महाविद्यालय में समायोजन होने के बाद 18 कर्मचारियों को कॉलेज प्रबंधन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था लेकिन कई सालो तक महाविद्यालय के लिए अपनी सेवायें दे चूके इन कार्मिको ने स्थाईत्व की मांग को लेकर कॉलेज के बाहर ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया था। इस बीच इन्हें सरकार और प्रशासन से कई बार आश्वासन मिले तो कई बार पुलिस से नोटिस। लेकिन हौंसला रखने वालों की जीत हुई और 10 माह के लिए ही सही कॉलेज शिक्षा निदेशालय द्वारा अस्थाई तौर पर 14 कार्मिकों को संविदा पर रखने की अनुमति दी गयी।
कॉलेज प्राचार्या चित्रा आरोड़ा ने बताया कि पूर्व सावित्री कन्या महाविद्यालय के गैरअनुदानित कार्मिको के अवधि खत्म होने के कारण महाविद्यालय में कार्मिक भेजने के लिए निर्देशालय के निदेशक नवीन जैन ने पत्र भेजकर संविदा पर रखने की अनुमति दी है। इस समस्त कार्मिको को देय भुगतान कॉलेज फंड से किया जायेगा।