
केकड़ी । शांति समिति की बैठक शनिवार को पुलिस थाना केकड़ी में उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में गत दिनों छोटे तालाब के पास स्थित भूमि को लेकर उपजे विवाद को लेकर दोनों समुदाय के लोगों को बुलाया गया। बैठक में दोनों ही समुदाय के लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये तथा अपने उपर लगाये गये मुकदमों को बेबुनियाद बताते हुए उचित कार्यवाही करने की मांग की।
बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास स्वामी ने कहा कि केकड़ी कस्बा हमेशा से सांप्रदायिक सोहार्द का प्रतीक बना रहा हैं और आगे भी बना रहेगा ऐसा सभी से अपेक्षित हैं। स्वामी ने कहा कि ऐसी छोटी-छोटी बातों को लेकर केकड़ी कस्बे का नाम खराब नहीं होना चाहिए इस बारे में केकड़ी के सभी नागरिकों को सोचना चाहिए क्यों कि घर में बर्तन होते हैं तो वह आपस में भिडऩे से थोड़े बहुत खनखनाहट करते हैं मगर फिर से एक हो जाते हैं इसलिये जो हो गया उसे भूल कर अब दोनों ही समुदायों के लोगों को चाहिए कि आपस में भाईचारा बनाये रखे, जिससे शहर में अमन-चैन कायम रह सके।
बैठक को पुलिस उपअधीक्षक सरिता सिंह ने भी संबोधित किया। सिंह ने कहा कि केकड़ी का इतिहास सदा से आपसी भाईचारे का रहा हैं और यह आगे भी बना रहे इसके लिये केकड़ी के सभी प्रबुद्धजनों से प्रशासन आशा करता हैं। इसके बाद दोनों ही समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वस्त कराया कि कानून पर उनका पूरा भरोसा हैं और न्यायालय द्वारा फैसला आने तक किसी भी प्रकार का विवाद किसी के द्वारा नहीं किया जायेगा,जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस लेते हुए दोनों की समुदायों के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
वहीं बैठक में नगरपालिका केकड़ी के अधिशाषी अधिकारी की कार्यशैली को लेकर भी कई सवालिया निशान नगरपालिका अध्यक्ष रतन लाल नायक व समिति सदस्यों द्वारा उठाये गये। बैठक में पालिकाध्यक्ष ने कहा कि शुक्रवार को हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा मुझे अपने चेंबर में अपनी पीड़ा बताई जा रही थी तथा किसी प्रकार का कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया गया था बावजूद इसके अधिशाषी अधिकारी द्वारा हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को जबरन फंसाने के लिये उन पर मुकदमें दर्ज करवाये गये जो निंदनीय हैं। इसी को लेकर पालिकाध्यक्ष ने एक पत्र थानाधिकारी केकड़ी को भी दिया जिसमें लिखा गया कि अधिशाषी अधिकारी द्वारा शुक्रवार को हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ जो मुकदमें दर्ज करवाये गये वह पूर्ण रूप से गलत हैं इस संबंध में जांच कराई जावे।
शनिवार को संपन्न हुई बैठक में एक बार फिर शहर की ट्ेफिक समस्या का मुद्दा हावी रहा। समिति सदस्यों ने अधिकारियों से मांग की कि केकड़ी शहर की लचर ट्फिक व्यवस्था को दुरस्त करवाया जावे जिससे आम आदमी को राहत मिल सके। इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही शहर के व्यापारियों से इस संबंध में बैठक आयोजित कर समस्या का समाधान निकाला जायेगा। इस अवसर पर तहसीलदार रजनी माधीवाल,थानाधिकारी बृजमोहन,नगरपालिका अध्यक्ष रतन लाल नायक,शहर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट निर्मल चौधरी,वरिष्ट कांग्रेस नेता भंवर लाल छाबड़ा,रामेश्वर प्रसाद मूंदड़ा,मोहम्मद सईद नकवी,अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह राठौड़,बद्री लाल माली,प्राईवेट बस एसोसिएशन अध्यक्ष गोपी चौधरी,राजेश चौधरी,ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रतन पंवार,वक्फ कमेटी सदर मोहम्मद इब्राहिम,सलीम मेवाती,कंवर अली शोरगर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पियूष राठी