आईएएस निधि चौधरी का समस्त युवाओ को सन्देश

nidhiनागौर से आईएएस निधि चौधरी का “नागौर के युवा ” के माध्यम से समस्त युवाओ को सन्देश ….. “”मेरा संदेश यही है कि आप अपने लक्ष्य से नज़र न हटाएं और नियमितता, सततता और धैर्य के साथ लक्ष्य की प्राप्ति में लगे रहें । अपने सपनों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना लें और उठते-बैठते, सोते-जागते उन्हें जीएं । मैंने इस परीक्षा की तैयारी आरबीआई की नौकरी में कार्यरत रहते हुए तथा एक बच्चे का पालन-पोषण करते हुए की किन्तु जीवन के इन दायित्वों ने मुझे सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने की और भी प्रेरणा दी । मेरी सफलता का श्रेय मैं ईश्वर, माता-पिता, अपने पति व मेरे समस्त ससुराल, अपने बेटे, अपने भाई-बहिन, अपने मित्रों, अपने गुरुजनों एवं समस्त परिजनों व शुभचिंतकों को देती हूं । आशा करती हूँ कि हमारे इलाके व राज्य की सभी बालिकाओं को सपने देखने व उन्हें साकार करने का हर अवसर मिलेगा । सिविल सेवा में जाने का मेरा उद्देश्य यही है कि मैं महिलाओं व बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकूं । मैं चाहूंगी कि हमारे बालक-बालिकाएं शिक्षा, खेलकूद, मनोरंजन अथवा किसी भी क्षेत्र में अपने लिए सपने देखें और पूरी शिद्दत से उन्हें पूरा करने की कोशिस में लग जाएं । सफलता स्वयं उनके कदम चूमेगी ….. ..सधन्यवाद, निधि चौधरी
नागौर के युवा की फेसबुक वाल से साभार

error: Content is protected !!