8 से 16 जून तक शौर्य प्रशिक्षण वर्ग चलाया

vishav hindu parishad matre shakti 02अजमेर। मातृशक्ति दुर्गावाहिनी विश्व हिन्दु परिषद चित्तौड़ प्रांत द्वारा 8 से 16 जून तक भगवान गंज स्थित शहीद अविनाश माहेश्वरी स्कूल में शौर्य प्रशिक्षण वर्ग चलाया जा रहा हैं। इस वर्ग में मुख्यअतिथि पुष्कर से आये महाराज सांवर रामजी थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्गावाहिनी की महाराष्ट्र, गुजरात की संयोजिका यगना दीदी और प्रांत संयोजिका अभिलाशा यादव दी। शिविर में प्रतिभागियों को शारीरिक प्रशिक्षण के तहत vishav hindu parishad matre shakti 01दंड संचालन, योगासन, खेल, राईफल आदि का प्रशिक्षण देने के साथ बौद्धिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष आनंद अरोड़ा, महानगर मंत्री शशिप्रकाश इन्दोरिया, विभाग संयोजिका निर्मला टांक, महानगर संयोजिका अल्का गौड़, प्रार्थना आरोड़ा आदि कई पदाधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!