केकड़ी। नगर पालिका केकड़ी में पिछले कई दिनों से पालिकाध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी के बीच चल रही खींचतान के चलते एक ओर जहां नगर का विकास प्रभावित हो रहा है वहीं पालिका के प्रशासनिक कार्यों पर बुरा असर पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण अधिशाषी अधिकारी की कथित मनमानी व पालिकाध्यक्ष का विपक्ष की पार्टी का होना माना जा रहा है। इस बारे में स्वयं पालिकाध्यक्ष रतनलाल नायक यह बात स्वीकार कर चुके है कि नगर पालिका द्वारा संचालित अधिकांश गति विधियों की जानकारी अधिशाषी अधिकारी द्वारा उन्हें उपलब्ध नहीं कराई जाती वहीं कई कार्य उनकी बिना जानकारी के ही संचालित कर दिए जाते हैं। दोनों के बीच चल रही खींचतान का ही नतीजा है कि हाल ही में 56 सफाई कर्मचारियों की भर्ती के मामले में 5 व 6 जून को रखे गए साक्षात्कार में पालिकाध्यक्ष शामिल नहीं हुए जिसकी वजह से साक्षात्कार स्थगित करना पड़ा। इस बारे में पालिकाध्यक्ष रतनलाल नायक का आरोप है कि अधिशाषी अधिकारी की मनमानी व हटधर्मिता के चलते उनकी बिना सहमति के कच्ची बस्ती विकास योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्यों का शुभारम्भ कर दिया गया ओर इस बारे में अधिशाषी अधिकारी ने उन्हें बताना व उदघाटन के अवसर पर आमंत्रित करना तक मुनासिब नहीं समझा। वहीं 56 सफाई कर्मचारियों की भर्ती के मामले में अधिशाषी अधिकारी ने अपनी मनमानी करते हुए चयन समिति का गठन कर लिया तथा उन्हें बिना बताए भर्ती के लिए साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी। उनका कहना है कि इसी प्रकार ऐसे और कई मामले है जिनमें अधिशाषी अधिकारी अपनी मनमानी व हटधर्मिता करते आ रहे हैं जिसकी वजह से नगर के विकास सहित पालिका द्वारा आमजन को उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाएं प्रभावित हो रही है। ताजा घटनाक्रम के अनुसार पालिकाध्यक्ष रतनलाल नायक ने केकड़ी पुलिस को लिखे पत्र में गत 7 जून को अधिशाषी अधिकारी द्वारा उनसे मिलने आए हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों सहित भाजपा पार्षद के खिलाफ गाली गलौच करने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाकर पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि 7 जून को हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी नगर के छोटा तालाब स्थित विवादित भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने मेरे पास आए थे। इस प्रकरण में सम्पूर्ण जानकारी के लिए उन्होंने ही अधिशाषी अधिकारी व सफाई निरीक्षक को चैम्बर में बुलाया था इस बीच न तो किसी ने गाली गलौच की और न ही किसी ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न की, इसके बावजूद अधिशाषी अधिकारी ने किसी के इशारे पर देर रात्रि को चैम्बर में मेरे पास बैठे पार्षद सत्यनारायण वैष्णव सहित बजरंग दल के जिला संयोजक राकेश शर्मा, विहिप के रामस्वरूप माहेश्वरी, महावीर सिंह भाटी, दशरथ साहू व अन्य के खिलाफ झूंठी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी के मनमाने रवैये के चलते पालिका उपाध्यक्ष अमरी देवी चौधरी सहित अधिकांश पार्षदों में गहरा आक्रोश व्याप्त है इस बारे में इन जनप्रतिनिधियों ने उन्हेें शिकायत भी की है। दूसरी ओर इस बारे में अधिशाषी अधिकारी शेरसिंह राठौड़ का कहना है कि वे हर बात पालिकाध्यक्ष को बताकर ही करते है। उन पर मनमानी व हटधर्मिता का लगाया गया आरोप निराधार है। उन्होंने बताया कि गत 7 जून को कुछ लोगों ने उनके साथ बदतमीजी की तथा राजकार्य में बाधा उत्पन्न की जिसकी वजह से उन्हें थाने में रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी।
तिलक माथुर