अजमेर। आम कांग्रेसजन द्वारा स्व. राजेश पायलट की पुण्य तिथी पर स्थानीय डाक बंगले पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया व उनको भावभीनी श्रद्धाजंली अर्पित की गई। संगोष्ठी में पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल ने कहा कि स्वं. राजेश पायलट ने देश को एक नई दिशा दी वे आम कांग्रेस जन से सीधा संवाद रखते थे इतने उंचे पद पर होने के बावजूद सादगी कभी नहंी छोडी।
पार्षद गुलाम मुस्तफा ने कहा कि स्व. पायलट एक आदर्शवादी जनप्रिय नेता थे हमें उनकी रिती नितियों का पालन करना चाहिए संगठन को मजबूत बनाना ही उनको सच्ची श्रद्धांजली है। डॉ. सुरेश गर्ग पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा कि स्व. पायलट बेबाक स्पष्टवादी नेता थे सच्चाई के लिए वे पद प्रतिष्ठा की भी परवाह नहीं करते थे गांव-गांव ढाणी-ढाणी को उन्होने ही संचार सेवा से जोडा।
संगोष्ठी में कांग्रेस महामंत्री श्रीमती तरा मीणा, इन्टक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह शेखावत ने भी अपने विचार रखे।
संगोष्ठी में वरिष्ठ कांग्रेसी प्रकाश गदिया, छात्र नेता सुनील लारा, पार्षद विजय यादव, युवा नेता यासिर चिश्ति, मदस विवि के पूर्व अध्यक्ष शक्तिप्रताप सिंह, युवा नेता दीपक पराशर, छात्र नेता लोकेश शर्मा, छात्र नेता रूपसिंह नायक, गंगासिंह गुर्जर, अजीत सिंह छाबडा, भरत यादव, काजी अनवर अली, वाहिद मौहम्मद, रमेश सेनानी, फखरे मोइन के अतिरिक्त अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे सभा के पश्चात् दो मिनिट का मौन भी रखा गया।