शहर व देहात जिला भाजपा का धरना कलेक्टर कार्यालय पर

bjp logoअजमेर। राज्य में सभी वर्गो पर विद्युत दरों में बढोत्तरी के विरोध में पार्टी के राज्यव्यापी विरोध के तहत तथा की गई मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग के साथ भारतीय जनता पार्टी शहर जिला व देहात जिला अजमेर द्वारा कल शुक्रवार दिनांक 14 जून को स्थानीय जिला कलेक्टर कार्यालय पर संयुक्त रूप से धरना दिया जायेगा।
भाजपा प्रवक्ता अरविन्द यादव ने बताया कि प्रात 10 बजे से 12 बजे तक भाजपा के शहर व देहात जिले के सभी स्तर के जनप्रतिनिधिगण व कार्यकर्त्ता मौजूद रहेगें । भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत तथा देहात जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा विधायक एवं प्रदेष मंत्री अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, शंकरसिंह रावत, पूर्वमंत्री सांवरलाल जाट, श्रीकिषन सोनगरा, पूर्व विधायक देवीषंकर भूतड़ा, भागीरथ चौधरी, हरीष झामनानी जिला प्रमुख सुषील कंवर पलाड़ा पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना, पुखराज पहाड़िया, पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णाषंकर दषोरा, षिवषंकर हेड़ा, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन, प्रो. बी.पी.सारस्वत, पूर्व सभापति सुरेन्द्रसिंह शेखावत, सरोज जाटव, महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाष कच्छावा, शम्भू शर्मा, जीतमल प्रजापति, राधेष्याम पोरवाल, कंवल प्रकाष किषनानी, विनिता जैमन, देवेन्द्रसिंह शेखावत ने जारी ब्यान में कहां कि गहलोत सरकार ने अपने चुनावी वायदे के विपरित लगातार तीन बार विद्युत दरों में अप्रत्याषित रूप से वृद्वि कर पहले से महगांई की मार झेल रहे आमजन के हितों पर कुठाराघात किया है । भाजपा द्वारा राज्यभर में इसके विरोध में जबरदस्त विरोध प्रदर्षन किया जायेगा तथा धरने के पष्चात महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जायेगा । भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत एवं नवीन शर्मा ने पार्टी के सभी कार्यकर्त्ताओं, अग्रिम संगठनों व जनप्रतिनिधियों से निर्धारित समय पर पहुचने की अपील की है ।

error: Content is protected !!