अजमेर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रेडक्रॉस सभा भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में महावीर इंटरनेशनल, समन्वय सेवा संस्थान, रेडक्रॉस सोसायटी सहित कई समाज सेवी संस्थाओ ने भाग लिया। शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त इकठ्ठा किया गया। इस अवसर पर ब्लैड बैक प्रभारी डॉ नानक जेठानी, संजय जैन, जेके शर्मा सहित अनेक रक्तदाता और पदाधिकारी मौजूद थे।
वहीं विश्व रक्तदाता दिवस पर जेएलएन अस्पताल की जोनल ब्लैंड बैंक में 265 रक्तदातो को रक्त गु्रप की जाचं की गयीं।
