दरगाह शरीफ में मनाई महाना छठी

daragahe me chati bani 01 daragahe me chati bani 02अजमेर। ख़्वाजा गरीब नवाज के बडे़ साहबजादे ख़्वाजा फकरूद्दीन चिश्ती के सरवाड़ में चल रहे सालाना उर्स के दौरान अजमेर में महाना छठी मनाई गई। इस मौंके पर दरगाह शरीफ के दालान मेें महफील का आयोजन किया गया। इस मौंके पर दरगाह ज़ायरिनों की भीड़ से आबाद रही। खादीम कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि छठी के मौंके पर ग़रीब नवाज सेवा समिति के द्वारा जायरीनों को लंगर तकसीम किया गया। सैंकडो जायरीनों ने अकबरी मस्जिद में बैठकर लंगर खाया। खुद्दाम हज़रात की ओर से दरगाह शरीफ में आये ज़ायरीनों सहित दूरदराज बैठें ज़ायरीनों के लिए दुआये की गयी।

error: Content is protected !!