अजमेर। परिजनों की डांट फटकार से नाराज घर से भागा एक बालक यातायात पुलिस कांस्टेबल की सुझबूझ से वापस अपने परिजनांे से मिल गया। शिव कॉलोनी पिसांगन निवासी अस्लम अपनी बहिन की डांट फटकार से नाराज होकर बस में बैठकर अजमेर आ गया। मार्टिंडल ब्रिज पर ट्रैफिक कांस्टेबल भवानीसिंह शेखावत ने देखा कि बालक को कुछ शराबी युवक परेशान कर रहे है। उसने अस्लम को अपने पास बुलाकर पुछताछ की तो उसने पूरी घटना बता दी। भवानी सिंह ने बच्चे के परिजनों को मोबाईल पर सूचना दी और परिजन आकर उसे अपने साथ ले गये।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/06/ghar-se-beta-bhaga-02.jpg)