वसुन्धरा युवाओं को झूठा भडका रही है – गहलोत

a gehlotसाडास (बेंगू),  चित्तौडगढ,  कपासन। मुख्यमंत्री  अशोक  गहलोत ने कांग्रेस संदेश यात्रा के दसवें चरण की चित्तौडगढ जिले से शुरूआत करते हुए शनिवार को विशाल जनसभाओं में भाजपा के युवाओं को टैट परीक्षा हटाने के नाम पर किए गए झूठे वायदे और बिजली के बढे दामों को लेकर भाजपाईयों के दिए जा रहे झूठे बयानों का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती के आयोजित होने वाली टैट की परीक्षा को हटाने का भाजपा अध्यक्ष वसुन्धरा राजे युवाओं से झूठा वायदा कर रही है। टैट परीक्षा का प्रावधान संसद में हुआ है। भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर टैट परीक्षा का कानून बनाया है। इसे कोई भी प्रदेश सरकार कैसे हटा सकती है। यह तो संसद में बना हुआ कानून है। राज्य सरकार के हाथ में होता तो हमारी प्रदेश सरकार इस कानून को आज ही हटा दे। लेकिन वसुन्धरा और भाजपा युवाओं को झूठा भडका रही है। झूठ पर राजनीति करने की उनकी फितरत हो गई है। वे जनता से झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं। पहले भी जब इनकी सरकार थी तो इन्होंने जनता से झूठ बोलकर बिना आधार के वायदों पर वायदे कर लिए, लेकिन जब इनकी सरकार आई तो उन्होंने अपने वायदों के चुनावी घोषणा पत्र को उठाकर भी नहीं देखा। उसे कूडे में डाल दिया। जिस भी प्रदेश में झूठे वायदों पर सरकार बनेंगी, वहां प्रदेश की दुर्गती ही होगी। पिछली भाजपा सरकार में प्रदेश की हुई दुर्गती सबको पता है। बिजली को लेकर भी यह जनता में झूठ बोले जा रहे हैं। प्रदेश में बिजली की कहीं कोई कमी नहीं है। किसानों को पूरी बिजली दी जा रही है। बिजली के दाम बढाने को लेकर इनके भाजपा नेता कह रहे हैं कि राजधानी में दस लाख उपोक्ताओं पर बिजली के दामों का असर पडेगा। इनकी झूठ का यहीं पता लग जाता है कि जयपुर में कुल उपभोक्ता ही साढे सात लाख हैं,ऐसे में दस लाख पर भार कैसे पडेगा। भार केवल बडे उपोक्ताओं पर पडेगा, जिनकी सख्यां पूरे प्रदेश में ही केवल92 हजार है। सरकार को बिजली के दाम बढाने से केवल 20 करोड का राजस्व प्राप्त हो रहा है। जबकि सरकार आम जनता पर भार नहीं पडे इसके लिए बिजली कंपनियों को 5500 करोड रुपए अपनी जेब से दे रही है। किसानों को पूरी बिजली दी। कहीं कोई कमी नहीं आने दी। किसानों और जनता को बिजली की कोई कमी न हो इसके लिए 16 हजार करोड की बिजली खरीदी। सौ से कम आबादी वाली ढाणियों को भी एक लाख बिजली कनेक्शन दे रहे हैं। पूर्व भाजपा सरकार में गांवों में डेढ लाख और हमने अब तक ढाई लाख बिजली के कनेक्शन दे दिए और 75 हजार कनेक्शन और देने जा रहे हैं। नौ लाख घरेलू कनेक्शन इन्होंने अपने शासन में दिए। हम अब तक 19 लाख दे चुके हैं। अब प्रदेश में बिजली बचत के लिए गांव में हर घर को दो-दो सीएफएल लाइट मुफ्त दी जा रही है। शहरों में बीपीएल परिवारों को दी जाएगी, ताकि बिजली बच सके। सरकार काम कर रही है तो इन्हें तकलीफ हो रही है। किसानों को दस हजार सौलर ऊर्जा पम्प दे रहे हैं। आठवीं के साढे तीन लाख बच्चों को टेबलेट के लिए चैक वितरित कर रहे हैं तो परेशानी हो रही है। चुनावों में बांटते तो कहते। तमाम योजनाएं बजट की घोषणाएं है। आजादी के बाद अब तक जो योजनाएं नहीं बनी, हमने हमारी सरकार में बनाई। लेकिन इनकी आदत ही झूठ बोलने की पड गई है। सोच रहे हैं कि झूठ बोल बोलकर झूठ को सच बना देंगे। लेकिन जनता इनको अच्छी तरह समझ चुकी है। ये कामों और विकास की बात नहीं करते हैं। ये अपनी सरकार और वर्तमान कांग्रेस सरकार के कामों की तुलना कर ले। मैं तो कहता हूं कि जनता भी तुलना कर ले, हकीकत सामने आ जाएगी कि हमारी सरकार ने जनहित और सामाजिक सुरक्षा के लिए जितने काम किए हैं वो आज तक आजादी के बाद कहीं नहीं हुए होंगे। हमने प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं छोडी। चुनाव आने तक प्रदेश में कुल तीन लाख नौकरियां दे चुके होंगे। युवाओं की दक्षता के लिए प्रशिक्षण योजना बनाई। पूरे प्रदेश में निवेश और विकास का माहौल है। बडे-बडे निवेश जनता के सामने हैं। अब तक 25 लाख लोगों को पेंशन दे चुके हैं। राजस्थान सामाजिक सुरक्षा में देश में सबसे आगे हैं। भाजपा वाले राजस्थान को पिछडा बता रहे हैं, लेकिन जनता को उन्हें इसका सबक सिखाना चाहिए। झूठ बोल बोल कर राजनीति कर रहे हैं।

भाजपा का काम केवल दंगा-फसाद कराना- चन्द्रभान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे कांग्रेस से पचास साल के कामों का हिसाब मांग रही है, लेकिन कांग्रेस तो 128 साल का जवाब देने को तैयार है। देश में अब तक जो कुछ विकास हुआ है वह कांग्रेस की ही तो देन है। हम कांग्रेस की शहादत, विकास, खुशहाली के काम बताने को तैयार हैं। लेकिन इन्होंने क्या किया। इनके नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर के नाम पर रथ यात्रा निकालकर दंगे फसाद कराए। भाजपा का काम ही केवल दंगे और मजहबों को लडाना रहा। सरकार में रहते मंदिर तो नहीं बना पाए, अब तो इनकी यह हालत है कि आडवाणी को भी भूल गए हैं, उन्हें आज कल कोई पूछता नहीं है। वसुन्धरा यह ही बता दे कि भाजपा ने 15 साल राजस्थान में शासन किया तो कौनसे काम किए। वसुन्धरा तो चुनावों में जनता से वायदे करके भूल गई। मेरी चुनौती है कि वे बता दें पानी, बिजली और सडक में उन्होंने क्या काम किए। वे अपनी सरकार के केवल पांच काम बता दें जो उन्होंने जनता के लिए किए। हम काम कर रहे है, वायदे पूरे कर रहे हैं तो उनके पेट में दर्द हो रहा है। चुनावों में इनके वायदे ये सत्ता में आने के बाद भूल जाते हैं।

बसपा नेता सहित 101 कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल 

चित्तौडगढ की सभा में 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में मंच पर बसपा के चित्तौडगढ से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे श्री शंकर लाल गुर्जर अपने एक सौ एक बसपा सदस्यों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने उन्हें कांग्रेस में शामिल किया। सभाओं में सांसद इज्यराज सिंह, क्षेत्रीय सांसद डॉ. गिरिजा व्यास, पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भरत सिंह सहित स्थानीय विधायक, वरिष्ठ नेता, जिला पदाधिकारी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!