पानी के टैंकर ने मारी सफारी को टक्कर, एक की मौत

nasirabad road accident 01अजमेर। नसीराबाद घाटी में रविवार सुबह सैना के पानी के टैंकर ने एक युवक की जान लेली जबकि दो अन्य रूप से घायल हो गये। घटना के मुताबिक रविवार सुबह बिना इंडीकेटर दिये तेज गति में टेंकर मोड़ देने से पीछे आ रही सफारी कार टेंकर में जा घुसी। इस दुर्घटना में धोलाभाटा गहलोतों की डंूगरी के रहने वाले भगवती प्रसाद nasirabad road accident 02गहलोत की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि भगवती की पत्नी कंचन और 13 साल की बेटी अवंतिका गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें घायल अवस्था में जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं नसीराबाद थाना एएसआई शफकत अली ने टेंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

error: Content is protected !!