अजमेर। नसीराबाद घाटी में रविवार सुबह सैना के पानी के टैंकर ने एक युवक की जान लेली जबकि दो अन्य रूप से घायल हो गये। घटना के मुताबिक रविवार सुबह बिना इंडीकेटर दिये तेज गति में टेंकर मोड़ देने से पीछे आ रही सफारी कार टेंकर में जा घुसी। इस दुर्घटना में धोलाभाटा गहलोतों की डंूगरी के रहने वाले भगवती प्रसाद
गहलोत की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि भगवती की पत्नी कंचन और 13 साल की बेटी अवंतिका गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें घायल अवस्था में जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं नसीराबाद थाना एएसआई शफकत अली ने टेंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।