सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना

subhash nagar chori 01 subhash nagar chori 02अजमेर। सुभाष नगर शिवाजी कॉलोनी गली नंबर 12 में सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाकर लगभग 50 हजार नगदी सहित दो तोले सोने के आभूषण चूरा लिये। पीड़ित परिवार एमएन कुरैशी पिछले 5 दिनों से अपने रिश्तेदार की शादी में खेरवाडा गये हुए थे। सोमवार देर रात जब कुरैशी परिवार घर लौटा तो घर के दोनों दरवाजो के ताले टूटे मिले और पास ही एक सरिया पड़ा मिला। परिवार को लोगों ने तत्काल रामगंज थाना पुलिस को सूचना दी। मगंलवार को पुलिस ने घटना स्थल का मौंका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। मकान मालकीन निलोफर और उसके बेटे सोहेल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया।

error: Content is protected !!