यूथ एक्टिंग वर्कशॉप के समापन पर नाट्य उत्सव

natya vrindअजमेर/ नाट्यवृंद थियेटर एकेडमी, अजमेर फोरम व इण्डोर स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में विगत 8 जून से संचालित 15 दिसवीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन ‘यूथ एक्टिंग वर्कशॉप (युवा अभिनय कार्यशाला)‘ का समापन आज 22 जून, 2013 शनिवार को ‘नाट्य उत्सव‘ के साथ होगा। इण्डोर स्टेडियम लॉन में शाम 6.30 बजे आयोजित इस नाट्य उत्सव में रंगकर्मी एवं कार्यशाला के निर्देशक उमेश कुमार चौरसिया द्वारा लिखित व निर्देशित दो रोचक नाटक ‘जिंदगी धुँआ ना हो जाये‘ तथा ‘बोल जमूरे‘ का प्रदर्शन किया जाएगा। दोनों नाटकों को वर्कशाप के अन्तर्गत तैयार कराया गया है, जिनमें क्रमशः 22 व 20 युवक-युवतियां विभिन्न भूमिकाएं अदा करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कलक्टर वैभव गालरिया होंगे तथा विशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय टीटी महासंघ के सदस्य धनराज चौधरी व अजमेर फोरम के डॉ. रमेश अग्रवाल होंगे। स्वागताध्यक्ष एस.पी. मित्तल रहेंगे। नाट्य प्रस्तुति व्यवस्था कृष्णगोपाल पाराशर करेंगे तथा संगीत संयोजन हेमन्त शर्मा का होगा। नाट्य उत्सव में नगर के सभी प्रबुद्धजनों व कलाप्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।
उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक व संयोजक
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!