भाजपा करेगी न्यास अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग

bjp logoअजमेर। नगर सुधार न्यास अजमेर में भू-माफियाओं, अधिकारियों व न्यास अध्यक्ष के गठबंधन के भ्रष्ट आचरण तथा न्यास अध्यक्ष सहित अन्यों के विरूद्ध भ्रष्टाचार के मामलों में तथ्यात्मक प्रमाणों सहित मुकदमा दर्ज होने पर उन्हें तत्काल पदमुक्त करने की मांग को लेकर तथा अब तक इस प्रकरण में मुख्यमंत्री द्वारा न्यास अध्यक्ष को संरक्षण प्रदान करने पर उनसे भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग को लेेकर सोमवार दिनांक 24 जून को प्रातः 11 बजे भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत के नेतृत्व में शहर भा.ज.पा. द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।
-अरविन्द यादव,
वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता
मों. 9414252930
error: Content is protected !!