अनिता भदेल के विधायक कोष से 20 लाख रूपये का विकास कार्य का उदघाटन

abअजमेर। आज दिनांक 23 जून को प्रातः वार्ड 44 की जगदम्बा कॉलोनी गुलाब बाड़ी में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता भदेल व पार्षद श्री हेमन्त सांखला द्वारा सी.सी. सड़क व नालियों का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया। पार्षद दिनेश चौहान, गौरव टांक, राजेश घाटे, राजेश गढ़वाल, चेतन माली, अंकित मोटवानी, कपिल सैनी, नरेन्द्र राजावत, राजू, ममता सैन, मोनू सैन एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में किया गया। इस कार्य हेतु 20 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गयी। जिससे क्षेत्रवासियों में काफी हर्ष का माहौल है।
-हेमन्त सांखला
पार्षद वार्ड संख्या 44,
मों. 9887094233
error: Content is protected !!