अजमेर के सरकारी भवन दुदर्शा का शिकार-देवनानी

devnani1अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि अजमेर जिले में स्थित सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, चिकित्सालयों आदि के भवन जर्जर एवं दुर्दशा के शिकार है जबकि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इनकी मरम्मत हेतु सरकार को प्रेषित 359.78 लाख के प्रस्तावों के लिए सरकार द्वारा मात्र 56.57 का बजट आवंटित किया गया है जो कि ऊंट के मुहं में जीरे के समान है।
देवनानी ने आज पत्रकारों को बताया कि उनके द्वारा विधान सभा में पूछे गये प्रश्न के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी है कि 24.07.12 से 30.07.12 के मध्य में पीडब्ल्यूडी द्वारा अजमेर जिले के सरकारी भवनों का सर्वे कराया गया जिनमें 67 भवन असुरक्षित घोषित किये गये जिन्हें ध्वस्त करने के लिए 141.66 लाख का अनुमानित प्रस्ताव बना तथा जर्जर मरम्मत योग्य आवासीय भवनों की मरम्मत हेतु 298.07 लाख का अनुमाति प्रस्ताव एवं जर्जर मरम्मत योग्य गैर आवासीय भवनों की मरम्मत हेतु 504.88 लाख का अनुमानित प्रस्ताव बना।
देवनानी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सर्वे में बने प्रस्तावों से भी कम राशि के प्रस्ताव राज्य सरकार को मरम्मत हेतु भेजे गये परन्तु सरकार ने उन पर भी कोई गंभीरता नहीं दिखाई फलस्वरूप आज जिले के सरकारी विद्यालयों व चिकित्सालयों के भवन दुर्दशा का शिकार है। उन्होंने कहा कि राउमावि पुलिस लाईन का भवन दुर्दशा का शिकार है जिसके लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा 20 लाख का प्रस्ताव बनाया गया परन्तु सरकार ने इसके लिए 1.50 लाख रूपये आवंटित किये है।
जनाना अस्पताल में 16917 प्रसूताओं को नहीं मिला कलेवा
देवनानी ने विधान सभा में उनके द्वारा महिला बाल विकास विभाग से पूछे गये एक अन्य सवाल के सम्बंध में सरकार द्वारा दिये गये जवाब के बारे में बताया कि राजकीय चिकित्सालयों में प्रसूताओं को कलेवा वितरण किये जाने की योजना के अन्तर्गत प्रसूताओं को एक दिन में दूध, बिस्किट, दलिया, देशी घी, मूंग की दाल, लाप्सी आदि पौष्टिक आहार दिये जाने का प्रावधान हेै, परन्तु अजमेर में स्थित जनाना अस्पताल में विभाग की लापरवाही के चलते यह योजना उनके द्वारा विधान सभा में प्रश्न पूछने के बाद 25.03.13 से प्रारम्भ की गयी। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते जनाना अस्पताल में फरवरी, 2013 तक 16917 प्रसूताओं को इस योजना के अन्तर्गत पोष्टिक आहार उपलब्ध नहीं हो सका।
देवनानी ने राज्य सरकार पर जनाना अस्पतलाल में इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही के लिए दोषी अधिकारियों को बचाने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि दोषियों अधिकारियों पर कार्यवाही के सम्बध्ंा में उनके द्वारा पूछे गये प्रश्न के जवाब में सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी है बल्कि इसके जवाब में जनाना अस्पताल में 25.03.13 से कलेवा योजना प्रारम्भ करने का स्पष्टीकरण दिया गया है जो कि उनके द्वारा विधान सभा में मामला उठाने के बाद सरकार द्वारा उठाया गया कदम है।
देवनानी ने आरोप लगाया कि दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही के सम्बंध में सरकार की चुप्पी इस बात को दर्शाती है कि राज्य सरकार ऐसी महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति कितनी गंभीर है। उन्होंने कहा कि यदि उनके द्वारा यह मामला विधान सभा में नहीं उठाया जाता तो शायद आज तक भी जनाना अस्पताल में प्रसूताओं को कलेवा मिलना प्रारम्भ नही हो पाता।
देवनानी को बनाया सिरोही का प्रभारी
अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे जी की सुराज संकल्प यात्रा कार्यक्रम के प्रभावी एवं सफल आयोजन के लिए विधान सभा क्षेत्र सिरोही का प्रभारी नियुक्त किया गया है। देवनानी ने बताया कि भाजपा की सुराज संकल्प यात्रा 21 जुलाई को सिरोही जिले में प्रवेश करेगी इस दिन रेवदर व आबूरोड़ में आमसभा होगी। 24 जुलाई को सांय 7 बजे सिरोही में विशाल आमसभा का आयोजन होगा। देवनानी ने बताया कि वे 05 जुलाई को सिरोही जाऐंगे जहां पर क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श करके कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्ययोजना बनाऐंगे।

विधायक कोष से 3 लाख स्वीकृत
अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज फायसागर रोड़ स्थित स्वास्तिक नगर में सड़क, नाली निर्माण के कार्य का शुभारम्भ किया। देवनानी ने बताया कि नयी बसी इस कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं के अभाव में क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी हो रही थी। पूर्व में उनके विधायक कोष द्वारा यहां पर पाईप लाईन डलवायी गयी थी तथा अब विधायक कोष से 3 लाख की राशि से क्षेत्र में सड़क, नाली का निर्माण प्रारम्भ कराया गया है। इस अवसर पर शमशेर सिंह रावत, शकूरभाई, कैलाश सोनी, राजैन्द्र सोनी, सत्येन्द्र डाणी, चेनाराम, खुशालदास, धर्मेन्द्र, शक्तिसिंह, परवेज, आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!