अजमेर। सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट और स्वामी ग्रुप की ओर से हर साल की तरह इस साल भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 6 और 7 जुलाई को किया जा रहा है। 6 जुलाई को राजस्थान बोर्ड और सी.बी.एस.ई. बोर्ड की 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थीयों का सम्मान समारोह होगा। वहीं 7 जुलाई को 10वीं सी.बी.एस.ई. और राजस्थान बोर्ड में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।ऐसे छात्र – छात्राएं जिन्होने 10वीं और 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिंल किये हो वे अपनी मार्कशीट की फोटो कॉपी के साथ सादे कागज पर अपना नाम, पता, स्कूल का पता और मोबाईल नम्बर लिख कर स्वामी कॉम्पलेक्स के तीसरे माले पर एम.सी.आर. रूम में 05 जुलाई तक जमा करा दें। 6 और 7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से स्वामी कॉम्पलेक्स की चौथी मंजिल पर बैनक्वट हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।
-हरिचन्दनानी
मो. 9649750811