समस्याओं के समाधान के लिए जनसंख्या नियंत्राण जरूरी

सुशील कंवर पलाडा
सुशील कंवर पलाडा

अजमेर। जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा ने कहा कि देश के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए जनसंख्या नियंत्राण जरूरी है। देश की सभी समस्याएं जनसंख्या वृद्धि के कारण हैं। इस पर नियंत्राण के लिए हमें मिलकर काम करना होगा।
जिला प्रमुख गुरूवार को जिला परिषद सभागार में विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला स्तरीय समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के निराकरण के लिए हम सभी को संकल्पबद्ध होकर काम करना है। जनसंख्या नियंत्राण के प्रति जागरूकता बढ़ानी है। गांवों में जागरूकता की कमी है इसलिए वहां विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों तथा आशा सहयोगिनियों से आग्रह किया कि वे इस काम को मन लगाकर करे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने कहा कि जनसंख्या ज्यादा है और संसाधन कम है। हमें संसाधन के पूरे उपयोग तथा समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसंख्या नियंत्राण पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटी एक समान है। उन्होंने परिवार कल्याण के संसाधनों की अधिकतम उपयोग की जरूरत बताई। श्री गालरिया ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि की समस्या गांवों और शहरों में समान रूप से हैं। इसकी रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता बढाया जाना आवश्यक है।
कार्यक्रम में विधायक श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम के काम को हम कर्तव्य मानकर करे। देश के संसाधनों का सदुपयोग तभी संभव है जब हम जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्राण पा सके। कार्यक्रम में समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाडा, श्रीनगर प्रधान श्री रामनारायण गुर्जर, संयुक्त निदेशक डॉ. बी.एस.जोधा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण हरचंदानी, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लाल थदानी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रदर्शनी एवं पेम्फलेट का विमोचन
जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाडा ने आज प्रातः जिला परिषद परिसर में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में एक जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी का अवलोकन जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया। जिला प्रमुख श्रीमती पलाडा ने जनसंख्या विस्फोट के दुष्परिणामों एवं परिवार नियोजन का संदेश देने वाला जागृति रथ जिला परिषद से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वालो का सम्मान
जनसंख्या नियंत्राण एवं परिवार कल्याण के क्षेत्रा में उत्कृष्ट कार्य करने वालो का समारोह में सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्रीनगर पंचायत समिति के प्रधान श्री रामनारायण गुर्जर तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता, आंकोडिया ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती लाडा देवी, प्रसाविका श्रीमती लता मिश्रा, गोयला सरपंच श्रीमती हेमी देवी, एमपीडब्ल्यू श्रीमती मनोहर लता, नून्दरी मेन्द्रातान सरपंच श्रीमती मीरा देवी गेहलोत, प्रसाविका श्रीमती गीता बारूपाल, सथाना सरपंच श्रीमती भवंरी देवी, प्रसाविका श्रीमती अनुप्रिया, बूबानी सरपंच श्री गोपाल सिंह रावत, प्रसाविका श्रीमती विमला रावत, खोरी सरपंच, श्री प्रताप सिंह रावत, प्रसाविका श्रीमती निर्मला तंवर, जाजोता सरपंच श्री मूलचन्द रायका, प्रसाविका श्रीमती जुली ग्रेस, सरसड़ी सरपंच श्री भूराराम भील, प्रसाविका श्रीमती प्रेमदेवी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवाड़ डॉ. अखिलेश पालरिया को प्रशस्ति पत्रा एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!