अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ द्वारा विधानसभा क्षेत्र पुष्कर की ग्राम सोमलपुर में शहीद हवलदार देबी खान चीता की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमलपुर बाग स्थित शहीद स्मारक पर श्रंद्धाजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर ग्रामवासियो द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को माननीय मंत्री महोदया द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर माननीय मंत्री महोदया के साथ सोमलपुर सरपंच श्रीमती कूकी देवी, नैना बानो धर्मपत्नी शहीद देबी खान, मदारी खान चीता, सूबेदार मेजर शौकीन अहमद कार्यक्रम सहसंयोजक, श्री समदा व शायर खां चीता, नजीर भाई, कासिम भाई, बहादुर खान, रमजान खान सहित अनेक संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।