एसडीओ राठौड़ द्वारा जवाजा में की गई जनसुनवाई

beawar-logoब्यावर। एसडीओ ईश्वरंिसंह राठौड़ द्वारा शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई शिविर दौरान दूर-दराज से आये ग्रामीणों के विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई की। जनसुनवाई शिविर दौरान उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार तहसीलदार मदन लाल जीनगर, विकास अधिकारी पूजा शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण ने परिवादियों के प्रकरणों का निस्तारण करा उन्हें राहत प्रदान की।क्षेत्राीय विधायक शंकरसिंह रावत ने एसडीओ द्वारा की जारही जनसुनवाई को देखा । विधायक श्री रावत को एसडीओ , विकास अधिकारी व तहसीलदार द्वारा जनसुनवाई कार्यवाही केबारे में अवगत कराया गया।
उपखण्ड स्तरकी जनसुनवाई हेतु निर्धारित प्रक्रिया से प्राप्त हुए कुल 13 प्रकरण आज निस्तारित कर दिये गये। इनमें विद्युत निगम से संबंधित सर्वाधिक 8 प्रकरण, पंचायतीराज विभाग से संबंधित दो तथा जनस्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग से संबंधित एक-एक प्रकरण शामिल हैं। पूर्व सरपंच टॉडगढ़ तेजसिंह द्वारा कानाखेजड़ी मिडिल स्कूल के खराब हैण्डपम्प की दुरूस्ती संबंधी दर्ज शिकायत पर हैण्डपम्प मिस्त्राी को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहा0अभियंता के माध्यम से अविलम्ब दुरूस्त करनेकेलिए पाबंद किया गया। लसानी-द्वितीय की बीपीएल श्रीमती प्रेमी / सरदार सिंह को बीपीएल विद्युत कनेक्शन केलिए सहायक अभियंता को पाबंद किया गया। इसीतरह बड़कोचरा के दो बीपीएल क्रमशः सोहनसिंह गैनसिंह एवं गणेशसिंह पुत्रा मांगूसिंह द्वारा पूर्व होरखे एपीएल श्रेणी के विद्युत कनेक्शन को बीपीएल कनेक्शन में कन्वर्ट करने संबंधी प्रार्थनापत्रा पर एसडीओ ने सहायक अभियंता को अधीक्षण अभियंता स्तर से अपेक्षित विभागीय कार्यवाही बाबत् निर्देशित किया। रावतमाल की श्रीमती प्रेमदेवी / सरदारसिंह एवं सरवीना की कमला देवी / मोहनलाल के इन्दिरा आवास संबंधी भुगतान की शिकायतों पर पंचायत समिति की सहायक अभियंता शशी तंवर को जेजेए से रिपोर्ट लेकर सात दिवस में भुगतान कराने हेतु पाबन्द किया गया।
शुक्रवार को पंचायत समिति स्तरीय कुल 9 नये प्रकरण जनसुनवाई के प्रयोजन से दर्ज़ किये गए । इनमें पंचायत राज से संबंधित 4 प्रकरण, विद्युत संबंधी 3 तथा सार्वजनिक निर्माण व सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग से संबंधित एक-एक प्रकरण शामिल है।
जनसुनवाई के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों से आई कुछ महिलाओं ने नरेगा कार्यक्रम के तहत 100 दिन पूर्ण होने पर उन्हे देय वांछित राशि हेतु आग्रह किये जाने पर एसडीओ श्री राठौड़ ने कहा कि उनके हक की राशि उनके बैंक खाते जमा करवादी जाएगी।

ग्रामपंचायत स्तर पर जनसुनवाई 5,12,20 व 27 तारीख तय
एसडीओ ईश्वरसिंह राठौड़ ने बताया कि माह की प्रत्येक 5, 12, 20 एवं 27 तारीख को क्षेत्रा के संबंधित ग्रामसेवक एवं पटवारी द्वारा संबंधित ग्रामपंचायत में स्थित अपने मुख्यालय पर मौजूद रहकर ग्राम पंचायत स्तरीय प्रकरणों की जनसुनवाई हेतु नियत की हुई है । अतः ग्रामीणों को चाहिए िक वे इसका फायदा उठाएं।

टोल-फ्री नं0 1077
एसडीओ के अनुसार यदि क्षेत्रा में संचालित कोईभी लोक जनसुनवाई केन्द्र नियमित रूपसे संचालित नहीं हो रहा है तो उसकी शिकायत कोईभी व्यक्ति टोलफ्री नं. 1077 पर बेझिझक कर सकता है, जिस पर अविलम्ब कार्यवाही राजस्व मामलों में एसडीओ द्वारा तथा अन्य मामलों में बीडीओ द्वारा की जाएगी।

बिजली बचत योजना निशुल्क सीएफएल वितरण हेतु शिविर कार्यक्रम
ब्यावर। मुख्यमंत्राी बिजली बचत लैम्प योजना के तहत विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किये जारहे सीएफएल निशुल्क वितरण कार्यक्रम के तहत 13 जुलाई को अतीतमण्ड, आसन, देलवाड़ा व जामौला में शिविर लगाये जाएंगे। निगम के ब्यावर अधिशाषी अभियन्ता (वितरण) जी0एस0मीणा ने बताया कि आगामी सप्ताह में ग्राम पंचायत मुख्यालय किशनपुरा में 15 व 16 जुलाई को, कोटडा में 16 को, झाक में 15 से 17 जुलाई को, गोहाना में 17 व 18 को, लूलवा तथा बनजारी में 18 व 19 को, नाईकलां व नन्दवाड़ा में 20 जुलाई को निशुल्क सीएफएल वितरण हेतु विद्युत निगम के द्वारा शिविर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

error: Content is protected !!