रेलवे बोर्ड चेयरमैन कर रहे हैं अनर्गल बयानबाजी-भाटी

lalit bhatiअजमेर / कांग्रेस नेता एवं पूर्व उप मंत्री ललित भाटी ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार पर अजमेर से जुड़े रेलवे के मसलों पर सर्वोच्च सदन के निर्णय के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाया है। रेलवे बोर्ड चेयरमैन द्वारा सोमवार को अजमेर दौरे के दौरान पुष्कर-मेड़ता तथा नसीराबाद-कोटा रेल लाइन के बारे में पत्रकार वार्ता के दौरान बयान दिया गया था कि सर्वे में इन दोनों की रूट की उपयोगिता नहीं पाई गई है। इन पर रेल लाइन बिछाने से कोई विशेष प्रभाव पडऩे वाला नहीं है। भाटी ने इस बयान पर विरोध दर्ज कराया है। रेल बजट की घोषणा क्या देश के सर्वोच्च सदन में बिना किसी ठोस आधार के की जा सकती है। बोर्ड अध्यक्ष कार्यवाहक है और उन्हें प्रचलित सामान्य व्यवहार के क्रम में ऐसे में निर्णय लेने तथा सार्वजनिक बयानबाजी से परहेज करना चाहिए। बोर्ड अध्यक्ष ने ऐसा कर अजमेर के सांसद तथा केंद्रीय कंपनी मामलात के राज्यमंत्री को संदेह के घेरे मेें लाने का अनपेक्षित कार्य किया है।

error: Content is protected !!