जागरूकता से भिजवायें विकास के प्रस्ताव-सिनोदिया

विकास कार्यों की जानकारी लेते सिनोदिया।
विकास कार्यों की जानकारी लेते सिनोदिया।

-मनोज सारस्वत- अरांई। क्षेत्रीय विधायक नाथूराम सिनोदिया ने मण्डावरिया में बीपीएल व अन्तयोदय सहित असहाय परिवारों को पन्द्रह सौं रूपये की राशि के २५१ ग्रामीणों को चैक वितरित किये। सिनोदिया ने ग्रामीणों को सम्बोात करते हुए जननी शिशु सुरक्षा योजना, पेंशन योजना, निशुल्क दवा व जांच योजना, इन्दिरा आवास योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोडी जा रही है। ग्रामीणों को चाहिए की गांव के किसी भी विकास कार्य के लिए जागरूकता के साथ ग्राम पंचायत की बैठकों में प्रस्ताव तैयार करवाकर भिजवाये। सरंपच सुरेश जैन ने भी ग्रामीणों को सम्बोात किया। समारोह में ग्रामसेवक अभय कुमार, कनिष्ट लिपिक सांवरलाल भील, राममोहन जाट, रामराज सिंह राठौड, मुकेश सैन, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
नुकसान की नहीं हो रही भरपाई
अतिवृष्टि से पूर्ण क्षतिग्रस्त आवासों की जिला परिषद द्वारा प्रशासनिक एंव वित्तीय स्वीकृति जारी करने के चार माह बाद पीडितों को आवास निर्माण का पैसा नहीं मिल पा रहा है। पीडित परिवार ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के चक्कर काट रहे है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यवाही में आलस का भारीपन देखने को मिल रहा है। भोगादीत निवासी छोटूलाल बैरवा पुत्र उंकार बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत वर्ष उसका कच्चा मकान बारिश से ढह गया था। परिवार सहित छोटू बैरवा को एक साल से किराये के मकान में मजबूरन रहना पड रहा है। प्रशासनिक व विाीय स्वीकृति मिलने के बाद भी राशि न मिलने से छोटू बैरवा क ो आर्थिक तंगी का शिकार होना पड रहा है। पीडित ने बताया कि ग्राम पंचायत से लेकर पंचायत समिति में उसे पैंसे नहीं आने का संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं मिल रहा है। इसी प्रकार अरंाई निवासी आशिष आचार्य पुत्र देवीलाल आचार्य को राशि न मिलने से परेशानियॉ उठानी पड रही है। आशीष आचार्य ने बताया कि पंचायत प्रशासन को तीन माह पूर्व खाता नम्बर सहित अन्य जानकारी देने के बावजूद खाते में राशि नहीं पहुंची है। इस कारण उसे बार बार बैंकों के चकर काटने पड रहे है। मालूम हो कि १५ मार्च को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अािकारी द्वारा अरंाई पंचायत समिति के १०७ पीडित परिवारों को अतिवृष्टि से हुये नुकसान की भरपाई करने के लिए विशेष आवास योजना से जोडते हुये स्वीकृति जारी की गई थी।
इनका कहना :– जिला परिषद से राशि आते ही पीडित परिवार को दे दी जायेगी। -गिरीश जिरोता, कार्यवाहक विकास अधिकारी, अरांई

error: Content is protected !!