अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 11 के.वी. की 754 किलोमीटर 995 मीटर की विद्युत लाईनें बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि मई माह तक चितौड़गढ़ सर्किल में 154 किलोमीटर 080 मीटर 11 के.वी. की विद्युत लाईन बिछाई गई है, जबकि भीलवाड़ा सर्किल में 126 किलोमीटर 856 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 97 किलोमीटर 229 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 89 किलोमीटर 100 मीटर, सीकर सर्किल में 74 किलोमीटर 903 मीटर, नागौर सर्किल में 64 किलोमीटर 507 मीटर, उदयपुर सर्किल में 52 किलोमीटर 661 मीटर, डूंगरपुर सर्किल में 32 किलोमीटर 434 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 24 किलोमीटर 59 मीटर, झुंझुनूं सर्किल मे 16 किलोमीटर 160 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 15 किलोमीटर 480 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 7 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
एक लाख 5 हजार 420 बन्द एवं खराब मीटर बदलें
अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे में चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक कुल एक लाख 5 हजार 420 बन्द एवं खराब मीटर बदल कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई हैं। निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि बदले गए मीटरांे में 98 हजार 229 मीटर सिंगल फेस के तथा 7 हजार 191 मीटर थ्री फेस के है। उन्हांेने बताया कि सिंगल फेस के बदले गए मीटरों मे नागौर सर्किल मंे 4 हजार 751 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 12 हजार 807 मीटर, सीकर सर्किल मंे 15 हजार 151 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 6 हजार 229 मीटर, उदयपुर सर्किल में 9 हजार 242 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 12 हजार 111 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे 19 हजार 544 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 5 हजार 5, प्रतापगढ़ सर्किल मंे 961 मीटर, डूंगरपुर सर्किल मंे 6 हजार 952 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में एक हजार 185 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल मंे 4 हजार 291 मीटर बदले गए है।
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि थ्री फेस के बदले गए मीटरों में 7 हजार 191 मीटर है। इनमें से सीकर सर्किल में एक हजार 367 मीटर, नागौर सर्किल में 832 मीटर, झुंझुनूं सर्किल में 806 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल मंे 991 मीटर, उदयपुर सर्किल मंे 756 मीटर, अजमेर जिला सर्किल में 360 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल मंे 464 मीटर, डूंगरपुर सर्किल मंे 594 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 9 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 62 मीटर, अजमेर शहर सर्किल में 405 मीटर तथा राजसमन्द सर्किल में 545 मीटर बदले गए हैं।
ऊर्जा दिवस पर विषाल रक्तदान षिविर का आयोजन होगा
ऊर्जा दिवस 19 जुलाई (शुक्रवार) को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तत्वावधान में विषाल रक्तदान षिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे सिटी पावर हाऊस, जयपुर रोड़, अजमेर में जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सकों के सहयोग से किया जाएगा। षिविर संयोजक एवं अजमेर शहर वृत के अधीक्षण अभियंता श्री एन.एस. निर्वाण ने बताया कि षिविर का उद्घाटन निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस. जाट करेंगे। उन्होंने निगम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से षिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करने की अपील की हैं।