अजमेर / हिन्दी ग़ज़ल के लिए सुपरिचित हस्ताक्षर गोपाल गर्ग पर केन्द्रित कार्यक्रम ‘एक शाम ग़ज़ल के नाम‘ का आयोजन आज 20 जुलाई शनिवार को सायं 5.30 बजे वैषाली नगर स्थित श्रमजीवी कॉलेज में होगा। कला-साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वारा प्रबुद्ध मंच के सहयोग आयोजित इस साहित्यिक कार्यक्रम में गोपाल गर्ग अपनी चयनित ग़ज़लों का पाठ करेंगे तत्पष्चात उनकी गजल रचना प्रक्रिया पर नगर के साहित्यविद् चर्चा भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री चन्द्रप्रकाष देवल करेंगे तथा मषहूर शायर मन्नान राही विषिष्ट अतिथि होंगें। नगर के सभी साहित्यकार व प्रबुद्धजनों को आयोजन में उपस्थित होकर गोपाल गर्ग की ग़ज़लों से रूबरू होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
-उमेष कुमार चौरसिया
संयोजक
संपर्क-9829482601