अजमेर। भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में उनकी टीम की उपसमिति में राज्य सभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को विधि समिति में शामिल करने पर भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये यादव को बधाई दी है । अजमेर से जुड़े तथा राज्य में वसुन्धरा जी की सुराज संकल्प यात्रा के संयोजक श्री भूपेन्द्र यादव को विधि समिति में सम्मिलित करने पर शहर भाजपा अध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, पूर्व अध्यक्ष षिवषंकर हेड़ा, पूर्णाषंकर दषोरा, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन, उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाष कच्छावा, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, नीरज जैन, घीसू गढ़वाल, आनन्दसिंह राजावत, रमेष सोनी, नरपतसिंह, कंवल प्रकाष किषनानी, देवेन्द्रसिंह शेखावत ने श्री यादव को बधााई देते हुये जारी ब्यान में कहां कि इससे अजमेर का राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ा है तथा श्री यादव की कार्यक्षमता से केन्द्रीय स्तर पर भी पार्टी के काम को गति मिलेगी ।