अजमेर। भाजपा जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत ने बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष की सहमति से शैलेन्द्र माथुर को बुद्विजीवी प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया है। इसी प्रकार पार्टी के आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेष अध्यक्ष षिवषंकर हेड़ा की सहमति से रमेष मेघवाल को आर्थिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया है। भाजपा के अन्य प्रकोष्ठ होम्योपैथिक, आयुर्वेद, यूनानी व चिकित्सा प्रकोष्ठ को संयुक्त रूप से एक कर चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है, जिसमें मनोज जैन को चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक मनोनीत किया है।
किरण माहेष्वरी के पिताश्री को श्रद्वाजंली अर्पित
अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती किरण माहेष्वरी के पिता श्री कन्हैयालाल देवपुरा का 85 वर्ष की आयु में आज प्रातः उदयपुर में निधन हो गया । वे पिछले 2 माह से अस्वस्थ चल रहे थे उनका अंतिम संस्कार आज सांय 5.00 बजे उदयपुर में किया गया । श्री देवपुरा के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, प्रदेष उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत, जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत, विधायक अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी, पूर्व अध्यक्ष पूर्णाषंकर दषोरा, षिवषंकर हेड़ा, पूर्वमंत्री श्रीकिषन सोनगरा, पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन, प्रो.बी.पी.सारस्वत, अरविन्द यादव, धर्मेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाष कच्छावा, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, कंवल प्रकाष किषनानी, रमेष सोनी, नरपतसिंह, आनन्दसिंह राजावत, घीसू गढ़वाल, नीरज जैन, देवेन्द्रसिंह शेखावत, सरोज जाटव, डॉ. कमला गोखरू आदि नेताओं ने गहरा दुख प्रकट करते हुये श्रद्वाजंली अर्पित की है।
लम्बे समय से गायत्री परिवार से जुड़े हुये श्री देवपुरा के अंतिम संस्कार में भाग लेने हेतु आज अजमेर से पूर्णाषंकर दषोरा, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, सुभाष खण्डेलवाल, संजय खण्डेलवाल सहित भाजपा कार्यकर्त्ता उदयपुर पहुचे ।
-अरविन्द यादव
वरि. उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता
9414252930