ऊर्जा सचिव एवं डिस्कॉम्स अध्यक्ष ने प्रोजेक्ट की समीक्षा की

avvnl-logo5अजमेर। ऊर्जा सचिव श्री शेलेन्द्र अग्रवाल एवं डिस्कॉम्स अध्यक्ष श्री कुंजीलाल मीणा ने बुधवार को नसीराबाद में अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के आई.टी. प्रोजेक्ट कार्य क्रियान्वयन का अवलोकन कर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने नसीराबाद में निगम द्वारा किए जा रहे कार्यो के प्रति संतोष व्यक्त किया।
भारत सरकार के केन्द्रीय प्रवर्तित योजना (आर.ए.पी.डी.आर.पी. पार्ट- ए) के तहत अजमेर निगम ने आईटी पायलेट प्रोजेक्ट के तहत नसीराबाद टाऊन में कार्य किया गया है। जिसके तहत इस क्षेत्र के समस्त नए कनेक्षन देने, उनका बिलिंग कार्य एवं अन्य तत्संबंधी कार्य नए सोफ्टवेयर के तहत ही किया जा रहा है। इसमें नसीराबाद उपखण्ड के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, सीसी बाबू, केषियर, एआरओ एवं लेजर कीपर अपने कम्प्यूटर पर अपना – अपना कार्य पेपरलेस कर सकेंगे। इससे उपभोक्ताओं को भी समय की बचत के साथ इन्टरनेट पर अपना बिल देखने एवं संबंधित कार्य निष्पादन की प्रगति ज्ञात हो सकेंगी। यह प्रोजेक्ट राजस्थान में एच सी एल आई कम्पनी द्वारा किया जा रहा है।
इस मौके पर ऊर्जा सचिव श्री शेलेन्द्र अग्रवाल, डिस्कॉम्स अध्यक्ष श्री कुंजीलाल मीणा, जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेषक श्री ए.के. गुप्ता, अजमेर डिस्कॉम के निदेषक वित्त श्री दीपक श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता श्री बी.एम.गोंयल (अजमेर जॉन), श्री जी.आर. चौधरी (वाणिज्य), उप मुख्य अभियंता श्री डी.के. शर्मा (टी.डब्ल्यू.), टी.ए. टू एम.डी. श्री मुकेष बालदी, अधीक्षण अभियंता (आईटी) श्री सी.पी. गांधी, अधिषाषी अभियंता (आईटी) श्री आर.डी. बारेठ, श्री ए.पी.एस. बेदी (सीओओ) एचसीएलआई सहित अजमेर, जोधपुर एवं जयपुर की आई.टी. टीम के अधिकारीगण उपस्थित थे।

ईयूडीआर एक्ट के तहत 4 करोड़ 70 लाख रूपए की वसूली
अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के मई माह तक ईयूडीआर एक्ट (विद्युत बकाया वसूली नियम) के तहत कुल 11 हजार 679 प्रकरणों में 4 करोड़ 70 लाख 76 हजार रूपए की वसूली की गई है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि बकाया वसूली के तहत उपभोक्ताओं से ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस देकर कार्यवाही की गई। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में मई माह तक कुल 11 हजार 679 प्रकरणों में 4 करोड़ 70 लाख 76 हजार रूपए की वसूली की गई है। उन्हांेने बताया की सर्वाधिक वसूली सीकर सर्किल में 7 हजार 423 प्रकरणों में एक करोड़ 63 लाख 7 हजार रूपए की वसूली की गई है। जबकि बांसवाड़ा सर्किल में 966 प्रकरणों में 78 लाख 50 हजार रूपए, उदयपुर सर्किल में एक हजार 456 प्रकरणों में 60 लाख 88 हजार, झुंझुनूं सर्किल में 330 प्रकरणों में 51 लाख 65 हजार, नागौर सर्किल में 294 प्रकरणों में 49 लाख 2 हजार, राजसमंद सर्किल में 58 प्रकरणों में 19 लाख 21 हजार, चितौड़गढ़ सर्किल में 203 प्रकरणों में 15 लाख 24 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में 478 प्रकरणों में 11 लाख 65 हजार, प्रतापगढ़ सर्किल में 277 प्रकरणों में 10 लाख 99 हजार, अजमेर जिला सर्किल में 122 प्रकरणों में 5 लाख 25 हजार, अजमेर शहर सर्किल में 45 प्रकरणों में 3 लाख 43 हजार तथा डूंगरपुर सर्किल में 27 प्रकरणों में एक लाख 87 हजार रूपए की वसूली की गई है।

निगम द्वारा 28 हजार 808 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी
अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में मई माह तक 28 हजार 808 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्षन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है। निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में मई माह तक 27 हजार 894 विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। जिनमें से गत् वित्तीय वर्ष के बकाया सहित मई माह तक कुल 28 हजार 808 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हैं।
उन्होेंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में उदयपुर सर्किल में 6 हजार 117 बिल है जबकि सीकर में 3 हजार 827, भीलवाड़ा में 3 हजार 750, अजमेर जिला सर्किल में 2 हजार 987, नागौर में 2 हजार 871, झुंझुनूं में एक हजार 610, राजसमन्द में एक हजार 756, अजमेर शहर में एक हजार 392, चितौड़गढ़ में एक हजार 370, डूंगरपुर में एक हजार 323, बांसवाड़ा में 913 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 892 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।

error: Content is protected !!