जनसुनवाई में उमड़ी भीड़, वृद्घा तारादेवी को मिलेगा इंसाफ

cm 4PRO27-7-13p2jansunyiअजमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की जनसुनवाई में सर्किट हाउस में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी । मुख्यमंत्री ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंनें 75 वर्षीय वृद्घा तारादेवी की पीड़ा भी सुनकर उन्हें मदद दिलाने के आदेश दिये।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने शनिवार को जनसुनवाई की। इस दौरान तारादेवी ने उन्हें बताया कि उसके पोते और बहू ने मिलकर वृद्घ महिला को घर से निकाल दिया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस प्रकरण में पूरी जानकारी लेकर संवेदनशीलता से कार्यवाही करें। विभिन्न समाजों एवं संगठनों के लोगों ने श्री गहलोत से अपनी समस्याओं के निराकरण का आग्रह किया। कई संगठनों ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लिए उनका आभार भी जताया। राजस्थान लोक सेवा आयोग कर्मचारी संघ ने नये पदों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जनसुनवाई में पुलिस, कृषि, जिला प्रशासन, नगर सुधार न्यास, नगर निगम एवं अन्य विभागों से संबंधित ज्ञापन दिये गये।

error: Content is protected !!