अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जून माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 253 किलोमीटर 58 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है। निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि जून माह तक उदयपुर में 59 किलोमीटर 30 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 30 किलोमीटर 10 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 29 किलोमीटर 25 मीटर, झुंझुनू में 28 किलोमीटर 80 मीटर, राजसमंद सर्किल में 27 किलोमीटर, नागौर सर्किल में 24 किलोमीटर .05 मीटर, सीकर सर्किल में 14 किलोमीटर 18 मीटर, चितौड़गढ़ सर्किल में 12 किलोमीटर 10 मीटर, प्रतापगढ़ सर्किल में 12 किलोमीटर, अजमेर जिला सर्किल में 10 किलोमीटर 80 मीटर तथा डूंगरपुर सर्किल में 6 किलोमीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।
कृषि कनेक्षनों मं सह-खातेदारों की सहमति आवष्यक नहीं
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के क्षेत्राधीन जिलों में अब दिए जाने वाले कृषि कनेक्षनों के आवेदकों द्वारा संयुक्त जमीन होने पर सह-खातेदारों को सहमति देने की आवष्यकता नहीं हैं।
निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस. जाट ने बताया कि डिस्कॉम की गत दिनों आयोजित समन्वय समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार कृषि कनेक्षन आवेदकों द्वारा संयुक्त जमीन होने पर सह-खातेदारों की सहमति की आवष्यकता के बारे में कृषि कनेक्षन नीति 2004 के अनुसार ही कार्यवाही करने के निर्देष दिए गये हैं।