मसूदा में जनसुनवाई, कलक्टर ने दी ग्रामीणों को राहत

vaibhav galariya 1अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने शुक्रवार को मसूदा उपखंड में जनसुनवाई की। उन्होंने विभिन्न प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई करते हुए दर्जनों ग्रामीणों को राहत प्रदान दी। इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री बह्मदेव कुमावत भी उनके साथ उपस्थित थे।
पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई के दौरान भूमि आवंटन, पट्टा, बीपीएल पैंशन एवं अन्य प्रकरण सामने आए। जनसुनवाई में बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। बीपीएल से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए श्री गालरिया ने अधिकारियों से कहा कि प्राथमिकता के आधार पर ऐसे प्रकरण निस्तारित करें। खंड विकास अधिकारी के यहां पर कार्रवाई नहीं होने पर उपखंड अधिकारी को अपील प्रस्तुत की जाए। जनसुनवाई के दौरान शेरगढ की श्रीमती भूरी देवी ने निशुल्क भूमि आवंटन का आग्रह किया। जिला कलक्टर ने खंड विकास अधिकारी को प्रकरण दर्ज कर आगामी जनसुनवाई में रिपोर्ट पेश करने को कहा। इसी तरह नौरत देवी पत्नी रामेश्वर तेली निवासी मसूदा ने पंचायत की भूमि पर किराए की दुकान दिलवाने का आग्रह किया। इस पर अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए। धौलादातां ग्राम पंचायत के रामपुरा गांव के मोहनसिंह पुत्र धन्ना सिंह ने नरेगा के तहत निर्माण कार्याे दी गई सामग्री का चार साल का बकाया भुगतान देने एवं एक अन्य फर्म ने भी भुगतान की मांग की। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को प्रकरण के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। दलित अधिकार केंद्र के प्रतिनिधियों ने छात्रवृत्ति में देरी का परिवाद पेश किया। इसी तरह पीपली का बाडिया की श्रीमती हीरी पत्नी लादू ने पारिवारिक भूमि के बंटवारे का आग्रह किया। श्री गालरिया ने उपखंड अधिकारी को समस्या के निस्तारण के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी अनुपमा टेलर एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!