जनसमस्याओं का निस्तारण कर सूचित करें-राठौड

colectriate thumbअजमेर। जिला कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को निर्धारित जनसुनवाई के तहत 25 प्रकरणों पर चर्चा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने जनसुनवाई कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को परिवाद लेकर आए लोगों की समस्याओं का शीध्र निराकरण कर उन्हें सूचित करने के लिए कहा। जनसुनवाई में भूमि, पेंशन, विशेष योग्यजन पेंशन, छात्रवृत्ति, पट्टा, बी.पी.एल. एवं वृद्घावस्था पेंशन, भू-उपयोग परिवर्तन तथा अतिक्रमण संबंधी विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई की गई एवं संबंधित विभागों को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान परिवादी त्रिलोकचंद साहनी, माकडवाली रोड निवासी गोदावरी वाधवानी एवं पूजा वाधवानी ने भूखंड के पट्टे की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर यूआईटी के अधिकारियों को प्रकरण निस्तारण के लिए सौंपा गया। सराधना निवासी शकुंतला देवी ने रेलवे द्वारा जमीन आवाप्त कर लेने के बाद मुआवजा नहीं मिलने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड ने जिला परिषद के अधिकारियों को मामले की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। सरवाड कोटातलाई निवासी अहमद नूर ने जमीन के नियमन की मांग को लेकर गुहार लगाईं, इस संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को परिवादी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए। विधवा आचू नट को जीवनयापन एवं बच्चों की शिक्षा के लिए पैंशन एवं पालनहार योजना से जोडनें के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए गए। केकडी निवासी विशेष योग्यजन मेवालाल कुमावत ने अपनी विशेष योग्यजन धर्मपत्नी के लिए मोटराईज्ड ट्राईसाइकल की मांग का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग को प्रकरण का निस्तारण कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए। विशेष योग्यजन छात्रा शमीना अख्तर ने विकलांग छात्रवृत्ति की मांग के प्रार्थना पत्र पर सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग को प्रकरण पर सहानूभुतिपूर्ण विचार कर निस्तारण करने को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान बिजली, भूमी विवाद, अतिक्रमण समेत अन्य कई मामलों को पंजीकृत कर सुनवाई की अग्रिम तारीख प्रदान की गई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!