सेवा स्तम्भ का मदस विवि पर क्रमिक धरना जारी

20130802_105501अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में की जा रही वादाखिलाफी के परिणामस्वरूप विवष होकर दिनांक 24.07013 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 02.08.13 शुक्रवार को दसवंे दिन भी जारी रहा । धरने पर आज श्री राजकुमार खाण्डें व श्री प्रेमचन्द जोनवाल को वरिष्ठ पदाधिकारी श्री रामधन मीणा द्वारा माला पहनाकर धरने पर बैठाया गया। आज मंच से अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा, श्री मदन लाल मीणा, श्री के.एल.मीणा, श्री रामजीलाल डाबरिया, श्री राजकुमार खाण्डे, श्री घासी राम मीणा, ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि जब तक रव्यू डी.पी.सी. के आदेष जारी नही किये जाते है, तब तक धरना जारी रहेगा। धरना स्थल पर डॉं. राजू लाल शर्मा श्री सी.पी. शर्मा, श्री रतन लाल शर्मा, श्री रामगोपाल शर्मा श्री मुकेष लखन, श्री दिलीप शर्मा, श्री रघुवीर सिंह गुर्जर,श्री पी.एन. बुनकर, श्री मुकेष मीणा सहित 50 कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन प्रदान किया । महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने जानकारी दी कि क्रमिक धरने पर दिनांक 03..08.13 को श्री के.एल.मीणा एवं श्री मुकेष लखन बैठेगें ।

error: Content is protected !!