प्रभातफेरी झरनेष्वर महादेव मंदिर अन्दरकोट जायेगी

shivji 8अजमेर। गौवत्स श्री राधाकिषन जी महाराज की सदप्रेरणा एंव सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिवज्योतिषानन्द जी महाराज के पावन सान्धिय में गत 3 वर्ष से चल रही प्रभात फोरी के अन्तर्गत दिनांक 4 अगस्त 2013 रविवार को प्रभातफेरी झरनेष्वर महादेव मंदिर अन्दरकोट जायेगी। रविवार 4 अगस्त को प्रभात फेरी प्रातः 6ः15 बजे वाहनो के माध्यम से अन्दरकोट जायेगी वहॉं से हरिसंग किर्तन करते हुये स्वामी षिवज्योतिषानन्द जी महाराज के सान्धिय में झरनेष्वर मंदिर में जायेगी वहॉं जलाभिषेक, श्रंगार एंव संकिर्तन कर पुनः सन्यास आश्रम आयेगी। प्रभात फेरी परिवार के श्री लक्ष्मीनारायण जी हटूका एंव रामरतन जी छापरवाल अधिक के अधिक संख्या में पधारने की अपील की है। प्रभात फेरियों का समागम एंव वर्षा कालिन गोठ प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी स्वामी षिवज्योतिषानन्द जी महाराज के नेतृत्व में अजमेर जिले एंव भीलवाड़ा में चलने वाली सभी प्रभात फेरियों परिवार को एकत्रित एंव आंमत्रित कर वर्षाकालिन गोठ का आयोजन निम्बार्क तीर्थ सलेमाबाद में जगतगुरू श्री श्रीजीमहाराज के सान्धिय में किया जायेगा। इसके तहत सलेमाबाद में संकिर्तन करते हुये फेरी निकाली जायेगी एंव श्री श्रीजी महाराज के दर्षन, पूजन एंव आर्षीवचन के बाद महा प्रसादी की आयोजन किया जायेगा। सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिवज्योतिषानन्द जी महाराज एंव प्रभात फेरी परिवार के श्री गोकूल चन्द अग्रवाल, उमेष गर्ग, ब्रिजेष मिश्रा ने अजमेर जिले एंव आसपास के क्षेत्रों में चलने वाली प्रभात फेरी के सदस्यों से उपरोक्त समागम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने एंव सन्यास आश्रम महावीर सर्किल गंज अजमेर में अपना अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन कराने की अपील की है।

error: Content is protected !!