आम आदमी पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट पर अंटोनी का पुतला जलाया गया

aam aadmi parti thumbआम आदमी पार्टी अजमेर द्वारा कलेक्ट्रेट पर रक्षा मंत्री ऐ के अंटोनी का पुतला जलाया गया । आम आदमी पार्टी का ये मानना है कि अहिंसक होने और नपुंसक होने में फर्क होता है । अहिंसक व्यक्ति भी अपनी रक्षा करने में समर्थ होता है परन्तु आज की हमारी सरकार नपुंसक है । युपीऐ सरकार एक नपुंसक सरकार है जो अपने ही वीर जवानों के शहीद होने की स्थिति में कुछ भी जवाबी कार्यवाही करने में अक्षम है । रक्षा मंत्री भारतीय होते हुए भी पाकिस्तान की पैरवी करते नज़र आये जो कि निंदनीय है ।
आम आदमी पार्टी यूपीऐ सरकार से ये स्पष्टीकरण मांगती है कि वो क्या कारण है जिस की वजह से पाकिस्तान के बार बार उकसाने पर भी उस पर किसी भी प्रकार की कोई जवाबी कार्यवाही नहीं की जाती ? इस से पहले समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट मौन रख कर सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी संतोष कोली के असामयिक निधन पर शोक जताया गया और उन से प्रेरणा लेते हुए इस भ्रष्ट तंत्र के सामने नहीं झुकने का प्रण लिया गया । इस कार्यक्रम में कीर्ति पाठक,दीपक गुप्ता , सुशील पाल ,नील शर्मा,श्रीनाथ पाठक,सरस्वती चौहान,गिरीश मीणा,बंटी चौरसिया,अनुज शर्मा,पवन चौहान,मोंटी राठौड़,जगदीश फौजी,शंकर चौहान,महेंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।

error: Content is protected !!