विशेष बच्चों ने बांटी ईद की खुशियां

DSCN0155अजमेर / राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था चाचियावास द्वारा संचालित मीनू मनोविकास मन्दिर इन्क्लूसिव स्कूल के सभी धर्मों के विषेष आवष्यकता वाले व सामान्य बच्चों ने जातिगत भेदभाव भूलाकर बड़ी धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाकर एक दूसरे के साथ खुषियां बांटी। आयोजन से पूर्व विद्यालय के बच्चों ने अपने-अपने कक्षाध्यापकों के निर्देषन व सहयोग से ईद मुबारक के कार्ड, गुलाब के फूल व तरह-तरह के चार्ट बनाकर अपनी-अपनी कक्षाओं को सजाया।
संस्था के अधिषाषी सचिव श्रीसागरमल कौषिक के मुख्य आतिथ्य में आयोजन का आगाज किया गया। सर्व प्रथम सब बच्चों ने मुख्य अतिथि व सभी अध्यापकों को कार्ड व फूल देकर ईद की मुबारकबाद दी। श्रीमती मंजू अग्रवाल ने बच्चों को ईद का त्यौहार मनाने का कारण व रमजान की जानकादी दी। सभी बच्चों ने गलकर एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी।
केन्द्र प्रभारी श्री तरूण शर्मा ने बच्चों को आर्षीवाद देते हुये कहा कि हम जिस प्रकार से विद्यालय में बिना किसी भेदभाव के एक दूसरे के साथ भाई-चारे व सद्भाव से रहते हुये खुषियां बांटते है हमें जीवन भर उसी भावना को आत्मसात रखते हुये भाईचारे का व्यवहार मन में रखना चाहिए। कार्यक्रम संचालक भरत शर्मा ने एक कहानी के माध्यम से बच्चों को परोपकार करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों को सेवईयों की खीर बांटी गई।
Rajasthan Mahila kalyan Mandal
Village chachiyawas
Via Gagwana
Distt. Ajmer
0145-2794482(o)
(m)09829140992

error: Content is protected !!