अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07013 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 11.08.13 रविवार को 19वे दिन भी जारी रहा । धरने पर आज महासंघ के महासचिव श्री नीरज पवंार व श्री परमानन्द बरूणा बैठे ।
मंच को सम्बोधित करते हुये महांसघ के महासचिव श्री नीरज पवांर ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रपत्र क्रमांक एफ.15(24)डी.ओ.पी./ए।।/75 दिनांका 20.11.1997 जारी कर रोस्टर रजिस्टर बनाने के निर्देष जारी किये हुये जिससे कि अनुसूचित जाति /जनजाति के पदो को सही प्रकार से भरा जा सके परन्तु विष्वविद्यालय प्रषासन द्वारा उक्त आदेष की धज्जियां उडाकर अपने मनमाफिक नियम बनाये हुये है जिससे दलित वर्ग के कर्मचारियों को न्याय नही मिल पाया है जिसके परिणामस्वरूप उनके पदो पर सामान्य वर्ग के कर्मचारियों को पदोन्नत किया जाता रहा है, उन्होने विष्वविद्यालय प्रषासन से सही रोस्टर रजिस्टर तैयार करने की मांग की जिससे जल्द जल्द से रिव्यू डी.पी.सी. 1997-98 से 2004-05 तक वर्षवार तैयार कर आदेष प्रषारित किये जा सके ।
महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने कहा ने विष्वविद्यालय प्रषासन पर कर्मचारियों मे फुट डालने का आरोप लगाया उन्होने कहा कि प्रषासन द्वारा दलित कर्मचारियों का हक मार कर प्रषासन द्वारा दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है जिसको बर्दास्त नही किया जावेगा । महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को कुलपति प्रो. रूपसिंह बारेठ का घेराव किया जावेगा तथा उनसे रिव्यू डी.पी.सी. तैयार होने के बावजूद आदेष जारी नही किये जाने के कारणों की जानकारी ली जायेगी ।
महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपसिंह मीणा ने जानकारी दी कि क्रमिक धरना दिनांक 12.08.13 को भी जारी रहेगा।