राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियेगिता परीक्षा 1 दिसम्बर को

bser logoअजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ’’राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियेगिता परीक्षा -2013’’ 1 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक राज्य के 48 परीक्षा केन्दों पर आयोजित की जाएगी। सभी जिला मुख्यालयों पर न्यूनतम एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क 16 सितम्बर और रूपये 25/- विलम्ब शुल्क के साथ 25 सितम्बर होगी।
बोर्ड के सचिव एम.आर.शर्मा के अनुसार इस परीक्षा मे राज्य में स्थित सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों (केन्द्रीय पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेट, निजी, सरकारी अर्द्धसरकारी सहित) के कक्षा 10 में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा-9 की वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो वो इस परीक्षा में प्रविष्ठ होने के लिए पात्र होंगे। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों मे उपलब्ध होंगे। परीक्षार्थी को इनमें से किसी भी माध्यम से परीक्षा देने की स्वतंत्रता होगी।
परीक्षा से संबंधित निर्देश, पाठ्यक्रम नमूने के प्रश्न-पत्र एवं परीक्षा आवेदन-पत्र बोर्ड वेबसाईट WWW.rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध है। परीक्षा आवेदन-पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर उसकी फोटो प्रति उपयोग में ली जा सकती है। सभी परीक्षार्थी भरा हुआ परीक्षा आवेदन-पत्र मय प्रलेख एवं परीक्षा शुल्क को निर्धारित तिथियों में अपने शाला प्रधान को जमा कराऐंगे। सभी विद्यालयों को भरे हुए परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क निर्धारित तिथियों तक अपने जिले के परीक्षा केन्द्र पर जमा कराना होगा।
बोर्ड के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आर.बी. गुप्ता ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से राज्य स्तरीय योग्यता सूची में राज्य के 20 श्रेष्ठ विद्यार्थियो का चयन वरीयता क्रम में होगा और उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जयपुर मे आयोजित किए जाने वाले विशेष पुरस्कार वितरण अलंकार समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उनमें से सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी को रूपये 4000/- नकद एवं ’’ विशिष्ठ योग्यता गौरव पदक’’ से सम्मानित किया जाएगा, शेष 19 विद्यार्थियो को प्रत्येक को रूपये 2000/- नकद व योग्यता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिला स्तरीय योग्यता सूची में प्रत्येक जिले से सर्वश्रेष्ठ दो विद्यार्थियों को सूचीबद्ध किया जाएगा जो अपने जिले का प्रतिनिधित्व कर विभाग द्वारा आयोजित ’’ राज्य स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता’’ में भाग लेने के पात्र होंगे, जहां वह क्रमशः खण्ड व राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में मौखिक दृश्यों व प्रयोगों पर आधारित प्रस्तावों के आधार पर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर सकेंगे। जिला स्तर पर प्रत्येक जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को रूपये 2000/- एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को रूपये 1000/- नकद पुरस्कार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दिया जाएगा। विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र अपने विद्यालय प्रधान से प्राप्त कर सकते है।

-राजेन्द्र गुप्ता, उप निदेशक (जनसम्पर्क)

1 thought on “राज्य विज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियेगिता परीक्षा 1 दिसम्बर को”

Comments are closed.

error: Content is protected !!