डिस्काॅम के तकनीकी कर्मचारीय ने किया प्रदर्शन

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी ऐसोसिएशन के तत्वाधान मे अजमेर डिस्कॅाम के 11 जिलों के तकनीकी कर्मचारियों  ने अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर स्टीफन चैराहे से हाथी भाटा पावॅर हाउस तक रैली निकार कर डिस्काॅम के प्रबध निदेशक पीएस जाट, जिला कलेक्टर वैभव गालरिया और प्रसारण निगम के जोनल चीफ इंजिनियर का ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियांे ने प्रबधंन से अन्य राज्यों के समकक्ष 28 सौ रूपये ग्रेड पे की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण खोखर ने बताया कि राजस्थान मे जलदाय विभाग और  रोडवेज, में आईटीआई धारी कर्मचारीयो को 24 सौ ग्रेड पे पर भर्ती किया जा रहा है। जबकि विद्युत विभग मे आईटीआई धारी कर्मचारी को अर्द्धकुशल श्रेणी मे लेकर 1850 रूप्ये ग्रेड पे दी जा रही है इस अवसर पर महा रैली मे प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा शकंर सुखवान, जिला सरक्षंक पंकज तंवर, अध्यक्ष गोतम मेघवाल, जिला सचिव हेमन्त चोरासिया, महामंत्री नीतिन शर्मा सहित कई पदाधिकरी और कर्मचारि मौजूद थे।

error: Content is protected !!