अजमेर। सिन्धुपति महाराजा दाहसेन समारोह समिति के तत्वावधान में कल 18 अगस्त रविवार को प्रातः 11 बजे स्वामी कॉम्प्लेक्स पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि गोष्ठी का विषय ‘‘महाराजा दाहर जी सिंधी समाज लाय अहमीयत’’ होगा। गोष्ठी के मुख्य वक्ता सिंधी आकदमी राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्री भगवान अटलानी होगें एवं अध्यक्षता श्री श्याम सुन्दर भट्ट करेगें। गोष्ठी में सिंधी समाज के सभी वर्ग के लोगों के साथ शिक्षा साहित्य एवं विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले समाज बन्धु भाग लेगें। समिति ने बताया कि आगामी 25 अगस्त को सिन्धुपति महाराज दाहसेन की जयन्ती के संदर्भ में भी उक्त कार्यक्रम के पश्चात चर्चा की जायेगी।
मोहन तुलसियानी
कार्यक्रम समन्वयक
मो. 9413135031