आधार दौड़ पटेल मैदान से, सैकड़ों धावक भाग लेंगे

aadhar-cardअजमेर। अजमेर जिले में आधार कार्ड का महत्व एवं उपयोगिता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 19 अगस्त को पटेल मैदान से ”आधार दौड़” प्रारम्भ होगी जिसमें शहर के सैकड़ों धावक भाग लेंगे। कल से ही 23 अगस्त तक आधार सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
19 अगस्त को आयोजित होने वाली आधार दौड़ के प्रथम विजेता को प्रथम विजेता को 7 हजार रूपए, द्वितीय को 5 हजार रूपए एवं तृतीय को 2500 रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा 15 खिलाडिय़ों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500-500 रूपए दिए जाएंगे। जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुनीता डागा ने बताया कल प्रात: साढ़े 6 बजे पटेल मैदान पर केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार सचिव श्री मत्र्युजयं सारंगी एवं जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया हरी झंडी दिखाकर ”आधार दौड़ÓÓ को रवाना करेंगे। इसी तरह 21 अगस्त को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 22 अगस्त को निबंध, 23 अगस्त को ”आधार रैली निकाली जाएगी। इसी दिन आधार के स्थायी नामांकन केन्द्र का उद्घाटन भी होगा। जिला प्रशासन ने सभी स्कूली बच्चों व नागरिकों से आधार दौड़ में भाग लेने एवं आधार कार्ड की उपयोगिता को समझने की अपील की है।

error: Content is protected !!