साध्वी मुक्तियषा श्रीजी के जन्मदिन पर वचनसिद्धि पदालंकरण समारोह

18 SARWAR 118 SARWAR 2-उज्ज्वल जैन- सरवाड़ / षहर में स्थित महावीर भवन परिसर में परम पूज्य विजय हिमाचल सुरीष्वर जी म.सा. की सुषिश्या पदम्यषा श्रीजी म.सा. के सानिध्य में मुक्तियषा जी म.सा. का जन्मदिन धार्मिक कार्यक्रमों के बीच हर्शोल्लास से मनाया गया । संघ के मंत्री सुरेन्द्र कुमार कक्कड़ से मिली जानकारी के अनुसार प्रातः 9 बजे महावीर भवन परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुक्तियषा जी म.सा. को ‘‘वचनसिद्धि’’ पदवी से अलंकृत किया गया । समारोह में म.सा. का प्रषस्ति-पत्र देकर बहुमान किया गया । श्रावक-श्राविकाओं ने गुरू गुणगान भी किया । साध्वी पदम्यषा श्रीजी म.सा. को पार्ष्वनाथ भगवान की हाथीदाँत की प्रतिमा एवं साध्वी मुक्तियषा जी म.सा. को सप्तधातु की रत्नजड़ित माला प्रदान की गई । कार्यक्रम में 18 दिन से चल रहे गौतम कमल तप, 9 दिन से चल रहे नवकार जप एवं 21 दिन से चल रहे विमलनाथ भगवान के जाप का भी समापन किया गया और तपस्वियों, बाहर से पधारे हुए अतिथियों एवं लाभार्थियों का बहुमान किया गया । तप के मंगल कलष की षोभायात्रा निकाली गई, जो महावीर भवन से प्रारम्भ होकर दुधड़िया बाजार, सदर बाजार, गांधी चौक, हलवाई गली, गौपी चौक होती हुई श्री गौड़ी पार्ष्वनाथ जैन मन्दिर पहुंची जहां कलष को स्थापित किया गया । षोभायात्रा में श्रावक-श्राविकाओं ने माहौल को महावीरमय बना दिया । उसके बाद महावीर भवन में एकासन तपस्या करने वाले तपस्वियों का बहुमान किया गया । साध्वी मुक्तियषा जी श्रीजी म.सा. के जन्मदिन पर 108 एकासन हुए । उक्त कार्यक्रमों के बाद श्री गौड़ी पार्ष्वनाथ जैन मन्दिर में पूजन का आयोजन किया गया एवं रात्रि में मंगल गीतो का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन संघ मंत्री सुरेन्द्र कुमार कक्कड़ ने किया । कार्यक्रम में जी.आर. भण्डारी, संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह आलम, संघ मंत्री सुरेन्द्र कुमार कक्कड़, भंवरलाल कक्कड़, धन्नालाल पोखरणा, लादूलाल सोनी, सूरजकरण मेहता, हितेन्द्र मेहता, रामदेव पोखरणा, जसराज सोनी, गणपत आचलिया, विजय कक्कड़, बुधराज पालेचा, सम्पत आचलिया, सूरजकरण देषरड़ा, टीकमचन्द गोखरू, महेन्द्र सोनी, संजय पोखरणा, उज्ज्वल जैन, आयुश कक्कड़ सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

error: Content is protected !!