मदनगंज-किशनगढ : चुनावी रंग में रंगा कालेज परिसर

student election-राजकुमार शर्मा- मदनगंज-किशनगढ। 24 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव के मध्यनजर बुधवार को नांमाकन वापसी का समय समाप्त होते ही कालेज परिसर चुनावी रंग में रगंता नजर आया। प्रत्याशी अपने अपने प्रचार की व प्रत्येक मतदाता तक अपनी पहुच बनाने के लिये अपनी व्यूह रचना बनाते नजर आये। श्रीरतनलाल कवंर लाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार दोपहर एक बजे नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद अध्यक्ष पद हेतु रामसिंह चौधरी, रवि वैष्णव, नाथूराम जाट। उपाध्यक्ष पद पर जीतराम बाना, गोविन्द गुर्जर व सुभाष बेनीवाल। महासचिव पद पर कानाराम बैरवा, मनीष टेलर, पदम गुर्जर, राकेश बैरवा। सयुक्त सचिव पद पर मुकेश जाट व दौलत सिह चुनावी मैदान में रह गये है।
छात्र संघ चुनाव में मतदान करने के लिये महाविद्यालय में परिचय पत्र आवश्यक होने के कारण बुधवार को परिचय पत्र प्राप्त करने के लिये विद्यार्थियों का रेला उमड पडा । महाविद्यालय के मुय चुनाव अधिकारी सहदेव दान बारेठ ने बताया कि छात्र अपनी फीस की रसीद दिखा कर परिचय पत्र प्राप्त कर सकते है।
छात्र सघ चुनाव के मुय चुनाव अधिकारी सहदेव दान बारेठ ने बताया कि 24 अगस्त को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगें। दोपहर दो बजे से मतगणना शुरू होगी व शाम को ही चुनाव परिणाम की घोषणा कर शपथ दिलायी जायेगी।

error: Content is protected !!