अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरवर में पंाचपीर बाबा की दरगाह में सालाना उर्स मंे शिरकत की एवं चादर पेश की तथा प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की दुआएं की। इस मौक पर नरवर के सरंपच श्री रतनलाल माली, श्री गुलजार, देहात उपाध्यक्ष हाजी इंसाफ अली, कायमपुरा सरंपच छोटी देवी गुर्जर, अलीम खां, उपसरपंच हैदर अली, सादीक चीता, बशीर चीता, श्री हरदयाल रेबारी, भवंर बहादुर चीता, गेगल सरंपच जलील चिश्ती, पूर्व सरपंच धीसा लाल जी खाती, पूर्व सरंपच भवरू खां जी, अलादीन जी, हरचन्द्र चोैधरी एवं अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व समस्त आस-पास के ग्रामवासी मौजूद रहे।
