किसमे है कितना दम, देखेंगे हम आज

छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान आज
a-राजकुमर शर्मा- मदनगंज-किशनगढ। शहर के श्री रतन लाल कंवरलाल राजकिय स्नातकोर महाविद्यालय समेत अग्रवाल महिला महाविद्यालय व के.डी.जैन महिला महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के लिए आज मतदान किया जाएगा। शुक्रवार को दोपहर 1 बजे बाद आचार संहिता लगने से पहले चुनाव प्रसार को लेकर प्रत्याशियो मे काफ ी उत्साह देखा गया। प्रत्याशियो द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ से अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील कि गयी। इसके लिए शहर कि विभिन्न कॉलोनीयो, गलियो व मोहल्लो मे जा कर छात्र-छात्रओ से प्रत्यक्ष सपर्क किया गया। साथ ही टीमे गठित कर आस-पास के गांवो मे जा कर वोट मांगे गये।
शहर के विभिन्न महाविद्यालयो मे आज छात्र संघ चुनावे के लिए चार पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए मतदान किया जाएगा।
श्रीरतनलाल कवंर लाल पाटनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद हेतु रामसिंह चौधरी, रवि वैष्णव, नाथूराम जाट। उपाध्यक्ष पद पर जीतराम बाना, गोविन्द गुर्जर व सुभाष बेनीवाल। महासचिव पद पर कानाराम बैरवा, मनीष टेलर, पदम गुर्जर, राकेश बैरवा। सयुक्त सचिव पद पर मुकेश जाट व दौलत सिह चुनावी मैदान में है।
छात्राओ मे उत्साह
आर.के.पाटनी महाविद्यालय मे छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्राओ मे काफ ी उत्साह देखने को मिल रहा है हालांकि महाविद्यालय से इस बार चारो पदो पर किसी भी छात्रा प्रत्याशि ने उमीदवारी नही की फि र भी विभिन्न प्रत्याशियो के समर्थन में चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भाग ले रही है।
यह रहेगा कार्यक्रम
राज. महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के मुय चुनाव अधिकारी सहदेव दान बारेठ ने बताया कि शनिवार को प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होंगे। दोपहर 2 बजे मतगणना शुरू होगी व शाम को ही चुनाव का परिणाम घोषित कर विजय छात्रो को शपथ दिलायी जायेंगी।

error: Content is protected !!