मदस विवि में निर्दलियों ने मारी बाजी

जीसीए में एनएसयूआई तो डीएवी में एबीवीपी के अध्यक्ष
student electionअजमेर। अजमेर में एमडीएस यूनिवर्सिटी के चुनाव का परिणाम इस बार अप्रत्याशित रहा यहां दोनो ही राजनैतिक दलों को मुंह की खानी पड़ी और निर्दलीयों उम्मीदवारो ने अपनी जीत का परचम फहराया। निर्दलीय उम्मीदवार राकेश घोस्लया अध्यक्ष पद के लिये चुने गये, वही उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के फूल सिंह चौधरी काबिज हुये, महासचिव पद पर निर्दलीय उम्मीदवार सुरेन्द्र मैहला, और सयुक्ंत सचिव पद पर निर्दलीय कृष्ण कुमार ने जीत का परचम फहराया।
इसी तरह राजकीय महाविद्यालय में एनएसयूआई के अजीत कुमार चौपडा ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुनील ढुडी का शिकस्त दी, अजीत को 1359 मत मिले, जबकि सुनील ढुडी को 1300 मतो से सतोषं करना पड़ा, उपाध्यक्ष एनएसयूआई के मोहम्म्द सादिक बने वहीं एबीवीपी की पूजा आसेरी सयुंक्त सचिव, एबीवीपी के जयमल राठौड महासचिव, विजयी घोषित किये गये ।
राजकीय विधि महाविद्यालय में एबीवीपी के प्रेम प्रकाश गुर्जर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एबीवीपी के जिनेश बंसल, महासचिव एबीवीपी के अतुल शर्मा, सयुंक्त सविच एबीवीपी की पीयुश जैन चुने गये।
राजकीय कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी की शीला चौधरी अध्यक्ष, आयूषी माहेश्वरी उपाध्यक्ष, निकिता कश्यप महासचिव, रेखा गोस्वामी संयुक्त सचिव, चुनी गई।
राजकीय आचार्य सस्कृंत महाविद्यालय मे 3 साल बाद 85.71 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें एबीवीपी ने परचम फहरा कर अपने पैनल को जीत दिजाई। यहां कमल किशोर गौड अध्यक्ष चुने गये, ईशा शर्मा उपाध्यक्ष, दिपक साहू महासचिव, और सूर्य प्रकाश शर्मा सयुंक्त सचिव चुने गये।
वहीं श्रमजीवी कॉलेज में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एनएसयूआई के जीतू खान चीता का नामांकन रद्द होने के बाद एबीवीपी के हर्षवर्धन सिंह राठौड को निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसी के साथ श्रमजीवी कॉलेज में अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह राठौड, उपाध्यक्ष नमन जैन, महासचिव मुरलीमनोहर उपाध्याय, संयुक्त सचिव गोविन्द सिंह, सहित पूरा पैनल एबीवीपी का काबिज हो गया।
डीएवी कॉलेज में एबीवीपी के संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार ओम प्रकाश चौधरी का नामांकन खारीज होने बाद वहां एनएसयूआई के विपुल शर्मा को संयुक्त सचिव निर्विरोध घोषित कर दिया गया था। वहीं शनिवार को हुये मतदान में दयानन्द महाविद्यालय से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एबीवीपी के अतुल शर्मा ने जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष एबीवीपी के बलवीर सिंह खटाणा, महासचिव एबीवीपी के रामकिशन भामू, सयुंक्त सचिव एबीवीपी के ओम प्रकाश चौधरी, विजयी घोषित किये गयें।
पुष्कर के गायत्री कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए तृप्ति व्यास व् रेखा सैनी के बीच हुए चुनावी मुकाबले में रेखा सैनी ने 65 मतों से जीत हसिल की। वही प्रतिद्वंदी तृप्ति व्यास को सिर्फ 11 मत ही मिले दोनों ही दावेदार गैर राजनैतिक दल के बिना मैदान में उतरे। तीर्थ नगरी के गायत्री कन्या महाविद्यालय में छात्रासंघ के चुनाव बेहद शांतिपुर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। मगर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। छात्रासंघ के चुनाव परिणाम घोषित होते ही छात्राओं में ख़ुशी लहर छा गई। छात्रासंघ चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने वाली रेखा सैनी ने कहाकि जिन्होंने मुझ पर भरोसा कर मुझे अध्यक्ष बनाया है में उनके हितो का पूरा ध्यान रखूंगी।

error: Content is protected !!