तीर्थयात्रीयों की आस्था को ठेस

Pushkar sarovar1

अजमेर। धार्मिक नगरी पुष्कर के पवित्र सरोवर में मौजूद गन्दा पानी, घाटो पर पड़ी गंदगी, नगर के मुख्य बाजारों में जगह जगह पड़े कचरे के ढेर और विचरण करते आवारा जानवर पुष्कर के विकास की पोल खोलने के लिये काफी है। पुष्कर में आने वाले श्रद्धालुआंे की सुविधाओ के लिए करोड़ो रुपये का बजट नगर पालिका के पास आता है मगर पालिका यह पैसा कहां खर्च करती है ये कोई नहीं जानता।तीर्थ नगरी पुष्कर में यु तो श्रद्धालुओ का आना जाना हमेशा ही लगा रहता है मगर अभी रामदेवरा मेले के चलते हजारो की संख्या में श्रद्धालु धार्मिक नगरी के दर्शन को पहंुच रहे है। पवित्र सरोवर में बदबू मारते पानी और पड़ी गंदगी से इन श्रद्धालुओ की धार्मिक भावना को ठेस पहंुच रही है।तीर्थ नगरी पुष्कर के विकास के लिए करोड़ो रुपयें खर्च करने के दावे किये जा रहंे मगर यह दावे महज थोथे साबित हो रहे है। पुष्कर से विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री नसीम अख्तर पुष्कर के विकास कराने के दावे तो कर रही है सरकारी योजनाओ के करोड़ो रुपयों से पुष्कर का विकास कागजों में ही हो रहा है। हकीकत में पुष्कर में कही भी विकास नजर ही नहीं आता।तीर्थ नगरी में व्याप्त बदहाल व्यवस्थाओ के चलते आमजन ही नहीं वरन पार्षद भी बेहद परेशान है। वार्डाे की जनता उन्हें खरी खोटी सुनाती है मगर पालिका प्रशासन इन पार्षदो की भी नहीं सुनता।

error: Content is protected !!