नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया अजमेर में

gulab kataria 6अजमेर। भारतीय जनता पार्टी बजरंग मण्डल द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन 29 अगस्त सांय 05 बजे जवाहर रंगमंच पर आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष माननीय गुलाबचन्द कटारिया द्वारा ‘‘भा.ज.पा. का लक्ष्य – मूल्य आधारित सुराज स्थापना’’ विषय पर उद्बोधन कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के संगठन मंत्री श्री पवन राणा, विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, विधायक अजमेर उत्तर प्रो. वासुदेव देवनानी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. रासासिंह रावत रहेगें। कार्यक्रम में बजरंग मण्डल में निवास करने वाले पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, सक्रिय एवं प्राथमिक सदस्य उपस्थित रहेगें।
-आनन्द सिंह
अध्यक्ष
मो. 9214591378

error: Content is protected !!