मदस विवि में सेवास्तम्भ का आन्दोलन 36वें दिन भी जारी

mds thumbअजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यलाय के कुलपति द्वारा बार बार रिव्यू डी.पी.सी/डी.पी.सी. के सम्बंध में किये गये विष्वासघात के खिलाफ दिनांक 24.07.13 से जारी क्रमिक धरना आज दिनांक 28.08.13 बुद्धवार को 36वे दिन भी जारी रहा । धरने पर आज महासंघ के श्री लाल चन्द खींची व श्री रामधन मीणा बैठे ।
महासंघ के महासचिव श्री नीरज पवंार ने बताया कि विष्वविद्यालय प्रषासन की ओर से कुलसचिव श्री आर. के व्यास ने दिनांक 1 अगस्त को पत्र के माध्यम से दिनांक 10 अगस्त तक डी.पी.सी. के आदेष जारी करने का लिखित वादा किया था परन्तु आज दिनांक तक भी उक्त वादे को निभाया नही है तो फिर कैसे कर्मचारी विष्वास कर ले कि प्रषासन कर्मचारियों की मांग को लेकर गम्भीर है। उन्होने कहा कि विष्वविद्यालय प्रषासन को समझना चाहिए की बातो से विष्वास नही जीता जाता है कुछ करके दिखाना होता है। तभी कर्मचारी प्रषासन पर विष्वास कर सकते है। उन्होने कहा कि जब तक रिव्यू डी.पी.सी करने के आदेष प्रबंधमण्डल की बैठक 2010 के निर्णयानुसार जारी नही किये जाते है, आन्दोलन जारी रहेगा ।

error: Content is protected !!