अनूप जलोटा ने किया श्रोताओं को भावविभोर

aaa-पीयूष राठी- केकड़ी। ध्यानयोगी महर्षि उत्तम स्वामी के 36वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंगलवार रात शहर के जयपुर रोड पर स्थित सीपीएड कॉलेज प्रांगण में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में ख्यातिप्राप्त भजन गायक अनूप जलोटा ने अपने भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन भजन से भजन संध्या का शुभारंभ किया। जलोटा द्वारा भजन शुरू करते ही पूरा पाण्डाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। इसके साथ ही जलोटा ने मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो…, …, राम नाम अति मीठा है…, हरिबोल हरिबोल…, राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट…, कभी-कभी भगवान को भी भक्तों से काम पड़े…, गोविन्द जय-जय गोपाल जय-जय…, प्रभुजी तुम चन्दन हम माटी…, यशोमति मैया से बोले नन्दलाला…, श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम…, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की…, बड़ा नटखट है कृष्ण कन्हैया…, राधे कृष्ण बोलो-बोलो राधे कृष्ण बोलो…, पायोजी मैंने रामरतन धन पायो…, रंग दे चुनरियां…, सत्यम शिवम सुंदरम…, सूरज की गर्मी में तपते हुए मन को मिल जाए तरूवर की छाया…, लागा चुनरी में दाग छुड़ाऊं कैसे…, हे पावन परमेश्वर मेरे मन ही मन शरमाऊं…, मैली चादर ओढ़ के कैसे द्वार तुम्हारे आऊं…, राम रमैया गाए जा मन की लगन लगाए जा…जय गणेश-जय गणेश जय गणेश देवा…. सहित कई भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिन्हे सुनकर श्रोतागण भक्तिभाव में डूब गये और पाण्डाल में ही थिरकनें लगे। जलोटा के भजनों के साथ ही उपस्थित श्रोतागण भी भजनों के बोल गुनगुनाने लगे और भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाने लगे जिससे पूरा समां कृष्णमयी हो गया। जलोटा ने भजन संध्या के दौरान अपने साथ आये संगीतकारों के साथ शास्त्रीय धुनों पर आधारित संगत कर कुछ ऐसा समां बांधा कि उपस्थित श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये। इस अवसर पर भजन संध्या में केकड़ी सहित आसपास के कस्बों व गांवों के हजारों की संख्या में महिला-पुरूष श्रोतागण उपस्थित थे।
इस अवसर पर भजन संध्या में भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव धमेन्द्र प्रधान अध्यक्ष तथा राष्र्टीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक शिव लहरी,पूर्व विधायक शंभूदयाल बडग़ूर्जर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सोलंकी ने कहा कि हम सब संतो से प्रेरणा लेकर ही सभी कार्य करते हैं क्यों कि हम हिन्दुस्तान में रहते हैं और हमारा देश आध्यात्मक राष्ट्र हैं सांस्कृतिक राष्ट्र हैं इस राष्ट्र को संतो ने बनाया हैं इसलिये ही आज कार्यक्रम के आयोजक शत्रुघ्न गौतम निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं जिन्होने आज एक ऐसा मौका दिया हैं कि आप और हम स्वामी जी के सानिध्य में जनाष्ठमी की पूर्व संध्या पर भक्तिलाभ उठा रहे हैं। इसके साथ ही मध्यरात्री में ही स्वामी उत्तम स्वामी का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महर्षि उत्तम स्वामी व आचार्य जगदीशपुरी ने भी उपस्थित भक्तजनों को आशीवर्चन दिये। आयोजक भाजपा नेता शत्रुघ्न गौतम, उनके पिता नंदकिशोर शर्मा, भाई कमलेश गौतम, राजेश गौतम व राकेश गौतम तथा अन्य परिजनों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। भजन संध्या से पूर्व महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया।

error: Content is protected !!